आगरा पंचायत चुनाव 2026 मतदाता सूची में लापरवाही: 50 बीएलओ का वेतन रोका, कई के निलंबन की तैयारी
आगरा में पंचायत चुनाव 2026 की मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही सामने आई है। 50 बीएलओ को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चिह्नित किया गया है। डीएम ने वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। बीएलओ के ड्यूटी पर न आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची के पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।
जागरण संवाददाता, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरती जा रही है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर नहीं जा रहे हैं। लापरवाह 50 बीएलओ को चिन्हित किया गया। कई बीएलओ ने ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया तो कुछ ने अपने मोबाइल को बंद कर रखा है। बस्ता तक नहीं लिया है।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो विभागीय कार्रवाई के लिए कहा है। कई बीएलओ के निलंबन की भी तैयारी चल रही है। सूची के सत्यापन में 1432 बीएलओ लगे हैं। इसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर है।
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का चल रहा है पुनरीक्षण अभियान
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जागरण टीम ने पंचायत चुनाव के मतदाता सूची के पुनरीक्षण की पड़ताल की। इसमें 19 अगस्त को पाया गया कि बड़ी संख्या में बीएलओ घर में नहीं पहुंचे।
जागरण की खबर पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जांच के आदेश दिए। तहसील सदर, बाह, खेरागढ़, एत्मादपुर, फतेहाबाद और किरावली एसडीएम से इसकी रिपोर्ट मांगी। पहले चरण में 50 बीएलओ को चिन्हित किया गया है। यह अभी तक सत्यापन में नहीं गए।
1432 बीएलओ की लगी है ड्यूटी, 29 सितंबर है अंतिम तिथि
एसडीएम ने नोटिस भी जारी किया। इसके बाद भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। सभी एसडीएम ने संबंधित विभागों के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। दर्जनभर से अधिक बीएलओ ऐसे हैं जिन्होंने बस्ता तक नहीं लिया है। डीएम ने बताया कि 50 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है। नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।