Agra Plane Crash: अभ्यास उड़ान से बाहर हुआ लड़ाकू विमान मिग-29, आगरा में हुए हादसे के बाद वायुसेना ने उठाया कदम
आगरा में भारतीय वायुसेना का अभ्यास चल रहा है लेकिन मिग-29 विमान को तकनीकी समस्या के कारण अभ्यास से बाहर कर दिया गया है। यह फैसला आदमपुर से आए मिग-29 विमान के क्रैश होने के बाद लिया गया। अब मिग-29 विमानों की तकनीकी जांच की जा रही है। अभ्यास में सुखोई-30 एमकेआई मिराज-2000 एएन-32 सी-130 जे. हरक्यूलिस एमआइ-17 हेलीकॉप्टर सहित अन्य विमान भाग ले रहे हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। तकनीकी कारण से क्रैश होने के बाद मिग-29 विमान को वायुसेना ने फिलहाल अभ्यास से बाहर कर दिया है। आगरा वायुसेना स्टेशन में सोमवार से अभ्यास उड़ान शुरू हुई हैं। मंगलवार को भारतीय वायुसेना के कई विमानों ने उड़ान भरी।
सुबह से रात तक चले अभ्यास में मिग-29 विमान ने उड़ान नहीं भरी। स्टेशन परिसर में यह अभ्यास अभी 13 दिन और चलेगा। इसमें लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, एएन-32, सी-130 जे. हरक्यूलिस, एमआइ-17 हेलीकॉप्टर सहित अन्य विमान भाग लेंगे।
पाकिस्तान सीमा रखते हैं नजर
आगरा वायुसेना स्टेशन में सबसे अधिक मालवाहक विमान हैं। यहां पर एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) भी है। इससे पाकिस्तान सीमा सहित अन्य जगहों पर नजर रखी जाती है।स्टेशन परिसर में आईएल-78 विमान भी है। यह विमान किसी भी फाइटर प्लेन को हवा से हवा में ईंधन दे सकता है। आईएल-76 विमान भी है। भारतीय वायुसेना द्वारा सोमवार से अभ्यास शुरू किया है।
इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य ठिकानों से लड़ाकू और मालवाहक विमान आएंगे। अभ्यास में भाग लेने के लिए आदमपुर पंजाब से मिग-29 ने उड़ान भरी थी। शाम 4.20 बजे यह विमान बघा कागारौल के पास खेत में क्रैश हो गया। पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने विमान से कूदकर जान बचाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।