Agra Police Encounter: तीन जिलों में आतंक मचाने वाले लुटेरे की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
Agra Latest News In Hindi पुलिस के लिए तीन जिलों के लिए सिरदर्द बना लुटेरा मुठभेड़ में दबोचा गया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। मथुरा के थाना जैत का रहने वाला है पकड़ा गया बदमाश नीरज। आगरा मथुरा और हाथरस के विभिन्न थानों में दर्ज हैं 43 मुकदमे। न्यू आगरा के निर्भय नगर और कमला नगर में लूटी थी चेन।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:23 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। तीन जिलों के लिए सिरदर्द बने लुटेरे को न्यू आगरा पुलिस ने सोमवार रात दो बजे मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई में बदमाश नीरज उर्फ भप्पाड़ी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मथुरा के थाना जैत का रहने वाले नीरज ने न्यू आगरा क्षेत्र में निर्भय नगर में युवक और कमला नगर में महिला की चेन लूटी थी। शातिर पर आगरा, मथुरा और हाथरस के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर समेत अन्य अपराध में 43 मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2023: यूपी के इस गांव में करवा चौथ नहीं मनातीं सुहागिनें, व्रत तो दूर सोलह श्रृंगार भी नहीं करतीं महिलाएं
सोने की चेन लूटी थी बदमाश ने
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया 27 अक्टूबर को न्यू आगरा के निर्भय नगर में युवक की सोने की चेन लूटी गई थी। इसके अलावा 21 अक्टूबर को कमला नगर में भी एक महिला की चेन लूटी गई थी। पुलिस दोनों वारदात में घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरे का सुराग मिला था।
चेकिंग में संदिग्ध बाइक को रोकने पर की फायरिंग
न्यू आगरा क्षेत्र में रात दो बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार काे रोकने का प्रयास किया। वह फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर पैर में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। दबोचे गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम नीरज उर्फ भप्पाडी निवासी गांव राल थाना जैत मथुरा बताया। पुलिस के अनुसार नीरज द्वारा निर्भय नगर और कमला नगर में चेन लूट की वारदात की थीं।ये भी पढ़ेंः Mathura News: श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी महिला के शरीर में हुई हलचल; परिवारवालों में मच गई खलबली
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपित से बाइक, फर्जी नंबर प्लेट और लूटी गई दोनों चेन बरामद की हैं। घायल बदमाश को एसएन भेजा गया है। नीरज पर आगरा, मथुरा और हाथरस के विभिन्न थानों में 43 मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।