Move to Jagran APP

Agra News: 70 सीसीटीवी से 300 किलोमीटर दूर बदमाशों तक पहुंची पुलिस, महिला की चेन लूटने वाले दो लुटेरे पकड़े

Agra News आगरा के लायर्स कालोनी में शामली से लूट करने आए थे बदमाश। चार दिसंबर को घर में घुसकर मिष्ठान व्यापारी की पत्नी से लूटी थी चेन। हाईवे से 70 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मिला सुराग शामली से दो बाबरिया गिरफ्तार।

By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 15 Dec 2022 07:06 AM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा में व्यापारी की पत्नी की लूटी थी चेन।
आगरा, जागरण संवाददाता। न्यू आगरा की लायर्स कालोनी में चार दिसंबर को घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी से लूटने वाले बदमाश 300 किलोमीटर दूर से आए थे। पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरों काे खंगालने के बाद मिले सुराग से शामली तक पहुंच गई। उसने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बाबरिया हैं, कानपुर में चेन लूटने की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनसे दो चेन बरामद की हैं।

बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई थीं महिला

पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि चार दिसंबर को लायर्स कालोनी निवासी मिष्ठान व्यापारी की पत्नी रीता के साथ लूट हुई थी। वह घर की चहारदीवारी में लगे गमलों में पौधों को सींच रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश गेट खोलकर अंदर आए। रीता साहस दिखाते हुए उनसे भिड़ गई थीं। मगर, बदमाश उनकी चेन लूटकर भाग निकले थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था।

खुलासे के लिए लगाई थीं दो टीमें

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए दो टीम लगाई थीं। पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू किया। फुटेज से मिले सुराग से वह उनका पीछा करते हुए शामली तक पहुंची। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों की पहचान विजय बाबरिया और रवि बाबरिया निवासी गांव जाटान खानपुर थाना झींझना शामली के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को शामली में दबोच लिया।

कानपुर में की थी वारदात

पूछताछ करने पर रवि बाबरिया ने बताया कि वह बाइक से आसपास के शहरों में वारदात करने निकलते हैं। एक दिसंबर को उन्हाेंने कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास स्कूटी सवार महिला की चेन लूटी थी। अगले दिन उन्होंने उसी इलाके में एक अन्य महिला की चेन लूटी। जिसके बाद आगरा आ गए। यहां वह हाईवे से लगी कालोनी में वारदात के लिए घूम रहे थे। महिला को अकेला देख घर में घुस गए।

बदमाशाें की सूरत शिनाख्त कराएगी पुलिस

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों की सूरत शिनाख्त कराई जाएगी। इसीलिए उन्हें बापर्दा रखा है। जिससे कि उन्हें सजा दिलाई जा सके।आरोपितों के कब्जे से दो चेन बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह, स्वाट प्रभारी अजय कुमार व उप निरीक्षक हरीश कुमार की भूमिका अहम रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।