Move to Jagran APP

UP News: जोरो लग्जरी नाइट क्लब में हुई गुंडई पर लगा ताला; विदेशी बालाओं के नाचने की जांच करेगी आगरा पुलिस

जोरो नाइट क्लब पर जांच पूरी होने तक ताला लगा रहेगा। क्लब में रात भर शराब और हुक्का पिलाने की पुष्टि के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नियमों का उल्लघंन मिलने पर क्लब का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जाएगी। बाउंसरों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। तीन दिन के लिए मैनेजर और बाउंसरों को जेल भेजा है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 25 Jun 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
आगरा के जोरो क्लब हुई थी मारपीट का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज के जोरो नाइट क्लब में बाउंसरों की गुंडई के बाद पुलिस ने ताला डाल दिया है। जांच पूरी होने तक क्लब बंद रहेगा। मामले में पुलिस ने दो नोटिस जारी किए हैं। 

ताजनगरी स्थित जोराे नाइट क्लब में शनिवार की रात बाउंसरों ने युवक को बुरी तरह से पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने अपनी ओर से ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर तीन बाउंसरों और मैनेजर को गिरफ्तार किया था। रविवार को चारों को एसीपी कोर्ट में सुनवाई के बाद तीन दिन के लिए जेल भेज दिया था।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया छानबीन में पता चला कि क्लब कुछ समय पहले ही खुला है। क्लब के पास बार का स्थाई लाइसेंस नहीं है। आबकारी से रात 12 तक की शराब पिलाने का अस्थाई लाइसेंस लिया जाता है।आरोप है कि बार में रात भर शराब और हुक्का पिलाने का आरोप है। पुलिस ने क्लब संचालक को नोटिस जारी किए हैं। उससे पिछले 15 दिन की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।

सीसीटीवी से होगी जांच

डीसीपी ने बताया क्लब कितने बजे तक खुलता था? रात कितने बजे तक शराब पिलाई जाती थी? समेत कई आरोपों की सत्यता की जांच सीसीटीवी फुटेज से होगी। सभी नाइट क्लब व रूफ टॉप संचालकों की बैठक बुलाई जाएगी। एसीपी को इसके लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें क्लब संचालकों को बताया जाएगा कि विवाद होने पर वह पुलिस को सूचित करेंगे, उनके बाउंसर मारपीट नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ेंः मथुरा पुलिस ने किया एक करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा; चोरों ने गोवर्धन परिक्रमा लगाई फिर की वारदात, यूट्यब से ली मदद

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ तो ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, तीन महिलाएं बेहोश

क्लब में विदेशी बालाओं के नाचने की होगी जांच

नाइट क्लब में विदेशी बालाओं के नाचने और करतब दिखाने के वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि ऐसे किसी आयोजन की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी। इसके क्या नियम हैं, मनोरंजन कर विभाग से पूछा गया है। जांच में मनोरंजन कर विभाग की मदद ली जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।