Agra Police Commissionerate: आगरा के पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं इनमें से एक, ये नाम हैं चर्चा में
Agra Police Commissionerate आगरा पुलिस कमिश्नर की सूची में आइजी प्रवीण त्रिपाठी रमित शर्मा डा. प्रीतिंदर सिंह व अजय मिश्रा के नामों पर चर्चा चल रही है। आगरा कमिश्नरेट का स्वरूप भी बदला हुआ होगा। नगर जोन में ताज सुरक्षा काे नया सर्किल बनाया गया।
By Yashpal SinghEdited By: Tanu GuptaUpdated: Sat, 26 Nov 2022 02:23 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। पहले से भी और ज्यादा एक्टिव, नये अधिकार और अधिकारों का विस्तार, अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश। सुरक्षा इस तरह की कि ताजमहल की खूबसूरती देखने आने वाले पर्यटक भी अपने साथ मन में आगरा की सुरक्षित सी तस्वीर साथ ले जाएं। मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी देने के बाद आने वाले कल का यही चित्र उभर रहा है। इस तस्वीर में किस कमिश्नर का चेहरा सबसे पहले फिट होगा अब इस पर चर्चा चल रही है।
पुलिस आयुक्त पद पर आइजी प्रवीण त्रिपाठी, रमित शर्मा, डा. प्रीतिंदर सिंह व अजय मिश्रा के नाम की चर्चा है। इनमें से किस नाम पर मुहर लगेगी या फिर अन्य नया नाम सामने आयेगा ये वक्त ही बताएगा। लेकिन सार ये है कि उम्मीद जागी है कि आने वाले दिनों में आगरा शहर अपराध मुक्त हो सकेगा।यह भी पढ़ेंः Agra Police Commissionerate: आगरा में पुलिस कमिश्नरेट बनने से क्या मिलेगा लाभ, पढ़िए विस्तृत रिपाेर्ट
तीन जोन बनाए गए, 14 सर्किल में 44 थाने
आगरा कमिश्नरेट का स्वरूप बदला हुआ होगा। जिले में तीन जोन होंगे। जिसमें तीन नए सर्किल ताज सुरक्षा, बासौनी और सैंया बनाए गए हैं। नई व्यवस्था में नगर जोन में 19 थाने होंगे। नगर जोन में ताज सुरक्षा को नया सर्किल बनाया गया है। वहीं पूर्वी जोन में बासौनी को नया सर्किल बनाया गया है। इस जोन में 13 थाने होंगे। इसी तरह से पश्चिम जोन में सैंया को नया सर्किल बनाया गया है। पश्चिम जोन में 12 थाने होंगे। इस तरह से आगरा में तीन जोन में 14 सर्किल व 44 थाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः Air Show Agra: आगरा के आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे वायुसेना के जांबाज, आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ये होगी आगरा पुलिस कमिश्नरेट
- आइजी स्तर का अधिकारी होगा पुलिस आयुक्त- डीआइजी अथवा एसपी (सीनियर स्केल) का संयुक्त पुलिस आयुक्त- एसपी स्तर के तीन पुलिस उपायुक्त- अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अपर पुलिस उपायुक्त- पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 22 अपर पुलिस आयुक्त- पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी - आगरा कमिश्नरेट में कुल पांच आइपीएस होंगे तैनात- मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सहायक रेडियो अधिकारी भी होंगे तैनातजिम्मेदारी
जोन की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त संभालेंगे।अपराध, मुख्यालय, महिला सुरक्षा, यातायात, अभिसूचना, पुलिस लाइन व ऐसी अन्य शाखाओं की जिम्मेदारी सहायक पुलिस आयुक्त संभालेंगे।मुख्यालय
जिले को तीन जोन में बांटा गयाजोन प्रथम: नगर
सर्किल छह, थाने 19सर्किल प्रथम कोतवाली: तीन थाने- कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडीसर्किल द्वितीय छत्ता: तीन थाने- छत्ता, मंटोला, एत्माद्दौला,सर्किल तृतीय हरीपर्वत: चार थाने- हरीपर्वत, कमला नगर, न्यू आगरा, सिकंदरासर्किल चतुर्थ लोहामंडी: तीन थाने- लोहामंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा, सर्किल पंचम सदर: तीन थाने- सदर, रकाबगंज, ताजगंज,सर्किल छठवां: ताज सुरक्षा, तीन थाने- ताज सुरक्षा, महिला थाना, पर्यटन थानाजोन द्वितीय: पूर्वी
सर्किल चार- थाने 13सर्किल प्रथम फतेहाबाद: तीन थाने- फतेहाबाद, डौकी, शमसाबाद,सर्किल द्वितीय बाह: तीन थाने- बाह, जैतपुर, चित्राहाटसर्किल तृतीय पिनाहट: चार थाने- पिनाहट, बसई अरेला, मंसूखपुरा, पिढ़ौरा सर्किल चतुर्थ बासौनी: तीन थाने- बासौनी खेड़ा राठौर व निबोहराजोन तृतीय: पश्चिम
सर्किल चार, थाने 12सर्किल प्रथम एत्मादपुर: तीन थाने- एत्मादपुर, खंदौली, बरहनसर्किल द्वितीय अछनेरा: तीन थाने- अछनेरा, मलपुरा, फतेहपुर सीकरीसर्किल तृतीय खेरागढ़: तीन थाने- खेरागढ़, बसई जगनेर, जगनेर सर्किल चतुर्थ सैंया: तीन थाने- सैंया, कागारौल, इरादत नगर।