Police Encounter: आगरा कमिश्नरेट में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई; 24 घंटे में तीन एनकाउंटर में 3 बदमाशाें को लगी गोली
Agra Police Encounter Update News मुठभेड़ का सिलसिला सोमवार की रात डेढ़ बजे से शुरू हुआ था। कमला नगर में कारोबारी भाइयों को लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। मंगलवार को पुलिस ने बाह में फरेरा-बटेश्वर मार्ग पर शिक्षक दंपती से लूट करने वाले बदमाश से मुठभेड़ हुई। मंगलवार रात 12 बजे जगनेर में बसेड़ी मार्ग पर पुलिस ने युवक से बाइक लूटने वाले तीन बदमाश पकड़ेः
जागरण संवाददाता, आगरा: कमिश्नरेट में बीते 24 घंटे के दौरान बदमाश पुलिस के निशाने पर रहे। तीन थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ में पुलिस ने आठ बदमाशों को दबोचा। इनमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के पीछे लुटेरों पर शिकंजा कसना है। तीनों वारदात में शामिल तीन बदमाशों की पुलिस को अभी तलाश है।
मुठभेड़ एक: मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक को गोली लगी,
खेरागढ: जगनेर में बसेड़ी मार्ग पर मंगलवार रात 12 बजे पुलिस ने मुठभेड़ मे तीन लुटेरों को दबोच लिया। भागने का प्रयास करते एक लुटेरे श्याम सुंदर के दाएं पैर में गोली लगी है।
डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया 26 जुलाई की रात जगनेर के गांव धनीना निवासी पुष्पेंद्र बाइक से घर आ रहे थे। जगनेर में ही भारा बांध के पास बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे के बल पर उनकी बाइक, मोबाइल और रुपये लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लुटेरों के बारे सुराग मिला था।
मंगलवार की रात लुटेरों की लोकेशन बसेड़ी मार्ग पर मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लिया। तमंचे से फायरिंग कर भागने का प्रयास करते तीनों लुटेरो श्याम सुंदर, जोगेंद्र और रामवीर को दबोच लिया। एक लुटेरे श्याम सुंदर के पैर में गोली लगी है। तीनों धौलपुर के थाना कंचनपुर के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः Amroha: 'मैं क्लास टू अफसर होता...अच्छा काम करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है', कन्या गुरुकुल में संघ प्रमुख ने दिए सवालों के जवाब
मुठभेड़ दो: शिक्षक दंपती से लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में दबोचा, पैर में लगी गोली
बटेश्वर मार्ग पर एक सप्ताह पहले शिक्षक दंपती से लूट करने वाले बदमाशों को मंगलवार दोपहर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। फरेरा-बटेश्वर मार्ग पर घेराबंदी के दौरान भागने की कोशिश करते बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सूरज के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।
घटना 21 जुलाई 2024 की है।बाह के गांव धायपुरा शिक्षक दंपती नवल किशोर और उनकी पूनम बाइक से फिरोजाबाद जा रहे थे।पूनम फिरोजाबाद में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। जबकि पति कन्नौज में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने पूनम का पर्स लूट लिया था। इस दौरान वह बाइक से गिरकर घायल हो गई थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।