Move to Jagran APP

आगरा पुलिस ने भैंसा चोरी का किया पर्दाफाश, थपथपाई पीठ, प्रेस नोट जारी कर जानिए क्या कहा

भैंसा बरामद होने के बाद शमसाबाद पुलिस की ओर से गुरुवार रात को ही प्रेस नोट और फोटो जारी किया। थाने के सामने भैंसा खड़ा करके उसके पास चोरी के आरोपित को खड़ा कर लिया। इसके पास में ही पहरे पर मौजूद पुलिसकर्मी फोटो में खड़ा दिख रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Fri, 21 Jan 2022 02:14 PM (IST)
Hero Image
चोरी हुए भैंसे की बरामदगी के साथ पुलिसकर्मी।
आगरा, जागरण संवाददाता। विधान सभा चुनाव के चलते सभी स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग में गुरुवार रात पुलिस ने एक व्यक्ति को भैंसा ले जाते समय रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि भैंसा चोरी किया हुआ है। इसके बाद तो पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। थाने के सामने भैंसा खड़ा करके फोटो खींचा और भैंसा चोरी के पर्दाफाश का प्रेस नोट भी जारी किया गया। इंटरनेट मीडिया पर लोग पुलिस के इस पर्दाफाश पर चुटकी ले रहे हैं।

आगरा के शमसाबाद थाने की पुलिस ने गुरुवार रात को धिमिश्री रोड पर स्थित जारौली टीला के पास से खेरागढ़ के बसई निवासी जय सिंह को गिरफ्तार किया। वह रात को पैदल-पैदल एक भैंसा को ले जा रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह बगलें झांकने लगा। पुलिस उसे थाने ले आई।उससे एक तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए। पूछताछ में जय सिंह ने बताया कि भैंसा उसने बुधवार रात को खेरागढ़ के नगला महासिंह में एक घर से चाेरी किया था। भैंसा बरामद होने के बाद शमसाबाद पुलिस की ओर से गुरुवार रात को ही प्रेस नोट और फोटो जारी किया गया। थाने के सामने भैंसा खड़ा करके उसके पास चोरी के आरोपित को खड़ा कर लिया। इसके पास में ही पहरे पर मौजूद पुलिसकर्मी फोटो में खड़ा दिख रहा है। प्रेस नोट में पुलिस ने खुद ही अपनी तारीफ लिखी। इसमें लिखा गया कि खेरागढ़ से चोरी भैंसा बरामद करने से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। प्रेस नोट में आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ शमसाबाद राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम के सदस्यों के नाम भी दिए गए हैं।भैंसा चोरी के मामले में पुलिस की यह प्रशंसा इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं में पुलिस मुकदमा लिखने में टरकाती रहती है। चेकिंग में एक भैंसा बरामद होने के बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।