दीवाली पार्टी में जुआ खिलाने को दिल्ली से बुलाई कैसिनो की टीम, आगरा पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़; 13 गिरफ्तार
Agra News आगरा के ताजगंज में दीपावली की पार्टी में जुआ खेलने के लिए दिल्ली से बुलाई गई कैसिनो टीम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। कनक प्रीत मैरिज होम में छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया और रिंग रोड पर खड़े वाहन से 11 कैसिनो मेज समेत अन्य सामान बरामद किया गया। आयोजक फरार है उसकी तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: ताजगंज में टीडीआई सिटी स्थित कनक प्रीत मैरिज होम में दीपावली की पार्टी पर जुआ खिलाने के लिए दिल्ली से कैसिनो टीम बुलाई गई थी। पुलिस ने मैरिज होम में दबिश देकर जुआ खेलते एजेंसी मालिक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ के बाद रिंग रोड पर खड़े वाहन से 11 कैसिनों मेज समेत अन्य सामान बरामद किया है।
आरोपितों को रविवार कोर्ट में पेश किया गया। सभी को जमानत मिल गई। पुलिस ने मुकदमे में कैसिनो टीम बुलाने वाले इवेंट के आयोजक को भी वांछित किया है।
दीपावली पार्टी के लिए बुलाया था
कनक प्रीत मैरिज होम में शनिवार की रात दीपावली की पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं और बच्चे भी आए थे। पुलिस को जानकारी मिली कि मैरिज होम में देर रात जुआ भी खेला जाएगा। दिल्ली की एक एजेंसी को कैसिनाे मेज लगाने का ठेका दिया गया है। पुलिस ने रात 12 बजे दबिश दी, मौके पर कैसिनो मेज नहीं मिलीं। परिसर में जुआ खेलते 13 युवकों को दबोच लिया। सभी ने एक जैसी काली ड्रेस पहन रखी थी। पूछताछ करने पर रोहिणी सेक्टर-17 नार्थ-वेस्ट दिल्ली के सचिन कुमार ने बताया कि उसकी चिराग इवेंट सॉल्यूशन के नाम से एजेंसी है, जो इवेंट में कैसिनो मेज का सेटअप लगाती है।बड़ी पार्टी के लिए दिया था ठेका
आगरा के अमित कुमार ने तीन दिन पहले दीपावली पर बड़ी पार्टी बताते हुए इसमें कैसिनो मेज लगाने का 60 हजार रुपये में ठेका दिया था।सचिन ने बताया कि कैसिनो की मेज महिलाओं और बच्चाें के पार्टी से जाने के बाद रात एक बजे से लगानी थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपित। सौः पुलिस।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।