Move to Jagran APP

Agra News: पुलिस का स्काईलाइन रेस्टोरेंट में छापा, किशोरों काे पिलाई जा रही थी शराब और हुक्का, चार गिरफ्तार

Agra Crime News In Hindi कमला नगर में रेस्टोरेंट में किशोरों काे पिलाई जा रही थी शराब और हुक्का। मालिक समेत चार लोग गिरफ्तार -फूड का लिया था लाइसेंस दर्ज होगा धोखाधड़ी का अभियोग। पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां पर आने वाले किशाेरों को हुक्का और शराब पिलायी जाती है। इसके बाद छापामारी की गयी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 08:08 AM (IST)
Hero Image
Agra News: कमला नगर में रेस्टोरेंट में किशोरों काे पिलाई जा रही थी शराब और हुक्का
आगरा, जागरण टीम। आगरा में कमला नगर के रूफ टाप रेस्टोरेंट स्काई लाइन में किशोरों को हुक्का और शराब पिलाई जा रही थी। मंगलवार की रात को एसीपी ने छापा मारकर रेस्टोरेंट मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रेस्टोरेंट से हुक्के, कोयले के पैकेट, शराब की बोतल बरामद की है। आरोपितों ने फूड लाइसेंस दिखाया।

कुछ महीने पहले खुला था रेस्टोरेंट

कमला नगर पेट्रोल पंप के पास कृष्णा होटल है। जिसकी तीसरी मंजिल पर सादाबाद हाथरस के रहने वाले अमन गौतम ने कुछ महीने पहले स्काईलाइन रेस्टोरेंट खोला है। यह रेस्टोरेंट अंकित कुमार और हार्दिक मल्होत्रा की साझीदारी में है। बिल्डिंग रचित अग्रवाल की है।

किशाेरों को हुक्का और शराब पिलाने की मिली थी सूचना

एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में किशोरों को हुक्का और शराब पिलाने की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार की रात साढ़़े आठ बजे पुलिस ने छापा मारा। मौके से पांच नाबालिग मिले। पूछताछ करने पर नाबालिगों ने बताया कि वह हुक्का पीने आए थे। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक अंकित कुमार, हार्दिक मल्होत्रा, रिषभ सिंह और कर्मचारी पीयूष को पकड़ लिया। अमन गौतम और रचित अग्रवालव भाग निकले।

पुलिस को मिला रेस्टोरेंट से ये सामान

रेस्टोरेंट में पुलिस को तीन हुक्के, दो कोयले के पैकेट, तीन सोड़ा बोतल, दो मैजिक मोमेंट की बोतल, शराब की दो खाली बोतल, आइस पैकेट आदि मिले हैं। संचालक अंकित ने फूड का लाइसेंस दिखाया, जबकि वह हुक्का और शराब पिला रहा था। आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।