UP News: वर्दी वाले गुंडे! करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने को खाकी की करतूत, कुल्फी वाले को बना दिया गांजा तस्कर, परिवार ने बताई आपबीती
Agra Latest News In Hindi पुलिसिया उत्पीड़न के वो दिन याद करके सिहर उठता है पीड़ित परिवार। फिल्मी अंदाज में लिखी एफआइआर की पटकथा और जुटाए सुबूत l पुलिस की मनमानी से 102 दिन गुजारे जेल में शनिवार को आए थे तारीख पर। पुलिस ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए जो किया उसके बाद पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। भाई साहब, मैं तो कुल्फी बेचता था। 26 अगस्त की दोपहर में बच्चे को स्कूल छोड़कर लौटा था। घर पर बीमार मां से बात कर रहा था। तभी पुलिस की जीप पहुंची। मुझे बुलाया और खीचते हुए ले गए। बोले बता कहां रखा है.. मैं पूछता रहा कि क्या कहां रखा है, लेकिन एक नहीं सुनीं। बस खींचकर ले गए।
जीप में धमकाया गया बहुत दिन से तेरी तलाश थी। मैं सच कहता हूं, मुझे कुछ पता नहीं। जिस कट्टे में गांजा बताया वो भी पुलिस ही लाई थी। जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ड्रग माफिया बनाकर जेल भेजे गए रवि कुशवाहा की पुलिसिया अत्याचार बताते हुए आंखें छलक जाती हैं।
रवि की बयानी सही मानें तो पुलिस की यह करतूत चीख-चीखकर कहती है कि ये वर्दी वाले गुंडे नहीं तो क्या है? 102 दिन की जेल काटने के बाद पुलिस की दहशत से शहर छोड़कर फतेहाबाद में रह रहे रवि शनिवार को कोर्ट में पेशी पर पहुंचे थे। जागरण से मिले तो दर्द सुनाया। बताया कि हम तो पिछले 35 साल से जमीन के चौकीदार थे। हमें जेल भेजा गया। उसके बाद हमारी पत्नी और बहन को शराब माफिया बना दिया। रवि का कहना है कि हम गरीब है और पूरे जीवन में कभी थाने का दरवाजा भी नहीं देखा था।
ये भी पढ़ेंः UP News: करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने को पुलिस ने दो परिवारों को फंसाया, एसओ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबितरवि पुलिस पर आरोप लगाते हैं मुझे और मेरे भाई और साथी चौकीदार को पुलिस देर रात में खेत पर ले गई। वहां कार से दो कट्टे (प्लास्टिक के बोरे) लाए गए। एक कट्टा पुलिस जीप में ले गई थी। वहां वीडियो बनवाया गया और फोटो भी खींची। इसके बाद पूरी रात थाने की हवालात में गुजरी। सुबह मुझे पता चला कि तीनों को गांजा तस्करी में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस मुझे कई दिन से बुला रही थी, लेकिन कोई मामला नहीं था, इसलिए नहीं गया।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में तेजी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में IMD का अलर्ट, घने कोहरे के आगोश में आगरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।