MANREGA: कोरोना काल में ही मनरेगा का आगरा मंडल में सालभर का लक्ष्य पूरा
MANREGA मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने में मंडल में मथुरा ने बाजी मारी। आगरा में बीते सोमवार को 36000 लोगों को काम दिया गया।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Wed, 29 Jul 2020 10:14 AM (IST)
आगरा, राजीव शर्मा। कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीने में भले ही सब कुछ ठहर सा गया हो लेकिन मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत मजदूरों को रोजगार भरपूर मिला। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने के लिए मथुरा को जो सालभर का लक्ष्य दिया था, उसने वह कोरोना काल में ही न सिर्फ पूरा कर लिया बल्कि उससे कहीं ज्यादा मनरेगा मजदूरों को रोजगार दिया। मंडल में मथुरा अव्वल है।
मंडल के चारों जिलों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के संबंध में मंगलवार को एक रिपोर्ट तैयार की गई। 27 जुलाई के आधार पर मंडल के चारों जिलों में 1.14 लाख से अधिक मनरेगा मजदूरों को रोजगार दिया गया। इसमें आगरा सबसे आगे हैं। बीते सोमवार को यहां 36 हजार से अधिक मनरेगा मजदूरों को काम दिया गया। मगर, मानव दिवस सृजित करने में मथुरा से पीछे है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मथुरा को 15.07 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि उसने इस लक्ष्य को जुलाई में ही पीछे छोड़ दिया। बता दें कि लॉकडाउन में मजदूरों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति काे देखते हुए मई में मनरेगा के तहत कार्य शुरू कराए गए थे। जब सब कुछ ठहरा हुआ था, तब मजदूरों को रोजगार दिया गया। हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने जिलों में लौट कर आए थे। इनके सामने भी रोजी रोटी का संकट था। इन सभी को मजदूरी का काम दिया गया।
फैक्ट फाइल
3,872 विकास कार्य चल रहे हैं मंडलभर में1,14,106 मनरेगा मजदूरों को दिया गया कार्य
63.10 लाख मानव दिवस सृजित हो चुके हैं मंडलभर में87.47 लाख मानव दिवस सृजित करने का है मंडल का लक्ष्यक्या-क्या कार्य हुएमनरेगा के तहत नाली, खरंजा, चक रोड निर्माण के साथ ही तालाब खोदाई आदि कार्य कराए जा रहे हैं। अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार मिल सके, इसलिए शासन ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नहर विभाग आदि को भी मनरेगा मजदूरों को ही काम पर मजदूरी देने के लिए कहा था।
जिलेवार स्थितिआगरा1,177 विकास कार्य चल रहे हैं वर्तमान में36,964 मनरेगा मजदूरों को दिया गया है कार्य25.12 लाख मानव दिवस सृजित करने का है लक्ष्य17.12 लाख मानव दिवस सृजित कर लिए हैं अब तकफिरोजाबाद774 विकास कार्य चल रहे हैं वर्तमान में24,364 मनरेगा मजदूरों को दिया गया है कार्य21.46 लाख मानव दिवस सृजित करने का है लक्ष्य12.27 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं अब तकमथुरा897 विकास कार्य चल रहे हैं वर्तमान में27,575 मनरेगा मजदूरों को दिया गया है कार्य15.07 लाख मानव दिवस सृजित करने का है लक्ष्य15.27 लाख मानव दिवस किए जा चुके हैं सृजितमैनपुरी1,024 विकास कार्य चल रहे हैं वर्तमान में25,203 मनरेगा मजदूरों को दिया गया है कार्य25.82 लाख मानव दिवस सृजित करने का है लक्ष्य18.46 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं अब तकमनरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों के लिए साल में सृजित किए जाने वाले मानव दिवस के लक्ष्य को मथुरा ने पूरा कर लिया है। इस जिले के लिए अब शासन से विशेष अतिरिक्त बजट की डिमांड की जाएगी।
अशोक बाबू मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।