School Fees Hike: कॉन्वेंट स्कूलों के पैकेज से पेरेंट्स परेशान, वेतन 25 हजार, पुस्तकों पर खर्च होंगे 14 हजार...कैसे चलेगा महीना
Agra News In Hindi अभिभावकों का स्पष्ट कहना है कि दुकानदार पैकेज में छूट मांगने दाम कम करने आदि की बात कहते ही तुरंत उत्तर देते हैं कि हमने स्कूल को 30 से 35 प्रतिशत का कमीशन दिया है अब इसमें छूट दी तो नुकसान हमारा होगा। स्कूल से कमीशन छोड़ने का पत्र ले आएं तो हम भी दाम कम कर देंगे।
जागरण संवाददाता, आगरा। दयालबाग निवासी विनय जैन एक निजी फर्म में 25 हजार रुपये में नौकरी करते हैं। बेटा बालूगंज स्थित कान्वेंट स्कूल में कक्षा तीन और बेटी कक्षा छह में पढ़ती है। दोनों की पुस्तक लेने दुकानदार के पास पहुंचें, तो हैरान रह गए।
दुकानदार ने 14 हजार रुपये का बिल थमा दिया। अब दोनों की फीस भी जाएगी। ऐसे में दो महीने का वेतन सिर्फ बच्चे की पुस्तक और शुल्क में चला जाएगा। ऐसे में घर खर्च कैसे चलेगा? उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न है।
विनय जैन अकेले व्यक्ति नहीं, उन जैसे तमाम अभिभावकों के सामने इस समय यही संकट मंडरा रहा है। स्कूलों में नया सत्र प्रारंभ होते ही पुस्तक, स्टेशनरी और यूनिफार्म के नाम पर दुकानदारों द्वारा बनाए गए छह से 12 हजार रुपये तक के पैकेज से उन्हें पग-पग पर ठग रहे हैं।
पैकेज को लेकर परेशान अभिभावक
अभिभावक पूरा पैकेज लेने को विवश हैं, एक भी सामान लेने से मना करते ही दुकानदार पूरा सामान वापस लेकर स्कूल में शिकायत करने की बात कहकर उन्हें लौटा रहे हैं। मजबूरी में अभिभावक मनमाने मूल्य पर सारा सामान खरीद रहे हैं। एकल बच्चों के अभिभावकों को अधिक समस्या नहीं, लेकिन जिनके दो या अधिक बच्चे हैं, उन्हें एक ही सामान तीन स्थान पर खरीदना पड़ रहा है और उसके लिए तीन जगह ही भुगतान करना पड़ रहा है। यदि वह पैकेज से किसी सामान को लेने की मना करते हैं, तो उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता।
यह बनाए हैं पैकेज
शहर के सभी कान्वेंट और पब्लिक स्कूलों की पुस्तकों के पैकेट की कीमत सुनकर अभिभावक हैरान हैं। सेंट पैट्रिक्स की यूकेजी की पुस्तकें व स्टेशनरी का पैकेज 5360 रुपये का और कक्षा एक का पैकेज 6350 रुपये का है, तो कक्षा छह का 8500 रुपये का।सेंट पीटर्स का कक्षा चार का पैकेज 7400, आठवीं का 10200 रुपये का है। सेंट जार्जेज स्कूल यूनिट वन और टू की कक्षा तीन की पुस्तक व स्टेशनरी का पैकेज जहां 5990 रुपये का है, सेंट कानरेड्स की कक्षा पांच का पैकेज 9080 रुपये का है, तो कक्षा छह का पैकेज 7590 रुपये का। वहीं शहर के सभी पब्लिक स्कूल भी पीछे नहीं, उन्होंने भी अपने यहां यूकेजी से कक्षा 12वीं तक में जो पुस्तकें लगाई हैं, उनका पैकेज साढ़े चार हजार से आठ से 10 हजार रुपये तक का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।