Agra Top News: आगरा और आसपास की टाप 5 खबरें बस एक क्लिक में पढ़िए
Agra Top News ताजनगरी में पुलिस ने दो गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई की। उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर दिया। मथुरा की भाजपा सांसद हेमामालिनी ने राजनीति में सक्रिय रहने के संकेत दिए हैं। वहीं एटा की दरगाह प्रकरण में अब मकानों पर बुलडोजर चलाने की बारी है।
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 07:47 PM (IST)
आगरा, जागरण टीम। आगरा और आसपास के जिलों की दिनभर की प्रमुख घटनाएं एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं।
1. दो गैंगस्टर भाइयों की 3.5 करोड़ की संपत्ति जब्तनकली मोबिल आयल बनाकर उसे ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में पैक करके बाजार में बेचने वाले दो भाइयों पर शुक्रवार को कानून का डंडा चला। ढाेल नगाड़ों के साथ बस्ती में पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने उनके घरों और वाहनों के साथ बैंक खातों को भी सीज कर दिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी करीब साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है।
2. कोरोना के चार सक्रिय केसआगरा में कोरोना के नए केस नहीं मिल रहे हैं। इससे ताजनगरी कोरोना मुक्त होने जा रही है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1219 सैंपल लिए गए। कोरोना संक्रमित चार मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के चार सक्रिय केस हैं।
3. पार्टी चाहेगी तो फिर लड़ूंगी लोकसभा चुनाव: हेमामालिनी
सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को कहा कि यदि भाजपा चाहेगी तो वह फिर 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण किया जा रहा है। परिवारवाद की राजनीति खत्म की जा रही है। वह स्थानीय ड्यूक पैलेस में केंद्र की एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने पर पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। 4. दरगाह प्रकरण : अब रिहायशी मकानों की बारी, 40 बीघा भूमि मुक्त
अब जलेसर कस्बा में बड़े मियां दरगाह कमेटी द्वारा बेची गई सरकारी जमीन पर बने मकानों की बारी है। उन पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। प्रशासन ने शुक्रवार को अंतिम बार अल्टीमेटम दे दिया कि अवैध कब्जा धारक अपना कब्जा तत्काल छोड़ें वरना कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। प्रशासन दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्थापित किया गया 40 साल का साम्राज्य तोड़ने पर जुटा है। अब तक 40 बीघा भूमि अवैध कब्जा धारकों से मुक्त कराई जा चुकी है, अभी कम से कम 150 बीघा से भी ज्यादा भूमि ऐसी है जिस पर कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों और उनके रिश्तेदारों का सीधा हस्तक्षेप रहा है। इस भूमि पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
5. पति को प्रेमिका संग देख पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामाएटा पति को प्रेमिका के संग देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया और रात को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। मामला पुलिस तक पहुंच गया, पत्नी और उसके मायके वाले देर तक हंगामा करते रहे। इस दौरान फैसले के लिए पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अंतत: मायके पक्ष ने महिला के पति और उसकी प्रेमिका तथा अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।