Move to Jagran APP

Agra Triple Murder Case: एक बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष, पिता, दो भाइयों को कुल्हाड़ी तलवार से काट दिया

Agra Crime News In Hindi Triple Murder बंटवारे के विवाद में पिता दो भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला। कागारौल के गांव गढ़ी कालिया की घटना। खेत के बंटवारे को पिता के साथ भाइयों की बैठी थी पंचायत। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित भाई गांव से फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 07:54 AM (IST)
Hero Image
Agra News In Hindi: बंटवारे के विवाद में पिता, दो भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों की पंचायत ने खूनी रूप ले लिया। बंटवारे से नाखुश तीन भाइयाें ने पिता और दो छोटे भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला। दोनों भाइयों की मौके पर मृत्यु हो गई। पिता ने एसएन इमरजेंसी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित भाई गांव से फरार हो गए। पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

राजेंद्र के पांच बेटे

घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। गढी कालिया के रहने वाले किसान राजेंद्र सिंह के पांच बेटे सोम प्रकाश, जय प्रकाश, भानू प्रताप सिंह, हरवीर और हेम प्रकाश हैं। बड़े बेटे सोम प्रकाश परिवार के साथ मथुरा में रहकर चांदी के आभूषणों की ट्रेडिंग का काम करते थे। राजेेद्र प्रसाद पत्नी और छोटे बेटे हेम प्रकाश के साथ मथुरा में रहते थे। राजेंद्र के पास 12 बीघा पैतृक खेत हैं। उन्होंने कुछ वर्ष पहले ढाई बीघा खेत और खरीदे थे।

बंटवारे को लेकर हुआ था विरोध

पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि राजेंद्र सिंह ने पैतृक जमीन का बंटवारा पांचों बेटों में बराबर से कर दिया था। जबकि ढाई बीघा खेत के दो हिस्से करके बड़े बेटे-बहू और हेम प्रकाश को दे दिया था।बेटे जय प्रकाश, भानू प्रताप और हरवीर इसका विरोध कर रहे थे। ढाई बीघा में बराबर का हिस्सा मांग रहे थे। उन्होंने पिता और दोनों भाइयों को बातचीत के लिए बुलाया था। राजेंद्र दोनों बेटों के साथ दो दिन पहले गांव आए थे।

घर के अंदर चल रही थी पंचायत

मंगलवार की सुबह 10 बजे भाइयों की पिता के साथ घर के अंदर पंचायत चल रही थी। पिता ने ढाई बीघा जमीन का बंटवारा करने से मना कर दिया। इस पर जय प्रकाश, भानू प्रताप और हरवीर ने कुल्हाड़ी और तलवार से पिता और भाइयों पर हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ प्रहार के चलते सोम प्रकाश और हेम प्रकाश की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। हमलावर वहां से भाग गए। भानू प्रताप की पत्नी आरती ने 11:45 बजे 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सोम प्रकाश और हेम प्रकाश के शव कमरे में मिले। राजेंद्र सिंह की सांसे चल रही थीं। उन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद उनकी भी मृत्यु हो गई।

तिहरे हत्याकांड के पीछे भाइयों में जमीन के बंटवारे का विवाद बताया गया है। मंगलवार की सुबह पांचों भाई पिता के साथ पंचायत करने बैठे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। आरोपितो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। डा. प्रीतिंदर सिंह पुलिस आयुक्त  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।