Agra Weather: कोहरे में होगी नई साल की सुबह, पश्चिमी हवा ने बदला मौसम, 8.6 डिग्री से. पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
Agra Weather Update कल से और भी सघन होगा कोहरा। दृश्यता 150 से 300 मीटर तक रहेगी। शुक्रवार को दृश्यता 500 मीटर रही। ठंडी हवा के चलते रात के तापमान में आएगी तेजी से कमी। अभी और कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहने का समय आ गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 24 Dec 2022 11:13 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। पश्चिमी हवा ने मौसम के रुख को बदल कर रख दिया है। रविवार से कोहरा और भी सघन होने जा रहा है। इसके चलते दृश्यता 150 से 300 मीटर तक रहेगी। शुक्रवार को दृश्यता 500 मीटर रही। मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवा चलने से दिन के मुकाबले रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी। तापमान छह से नौ डिग्री से. के मध्य रहेगा।
सुबह और शाम करेगा कोहरा परेशान
मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया कि 27 दिसंबर तक कोहरा सुबह और शाम रहेगा। 28 व 29 को कोहरे से राहत मिलेगी लेकिन 30 दिसंबर से फिर से कोहरा शुरू हो जाएगा। तीन जनवरी तक कोहरा रहेगा। इस अवधि में दृश्यता 150 से 300 मीटर तक रहेगी।
ये भी पढ़ें...
Tajmahal: वीकेंड पर ताज देखने आ रहे हैं तो बरतें सावधानी, क्रिसमस और न्यू ईयर पर ज्यादा पर्यटकों आने की उम्मीद
8.6 डिग्री से. पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया। यह 21.8 डिग्री से. रहा जबकि न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री से. की कमी आई। यह 8.6 डिग्री से. रहा।ये भी पढ़ें...Tajmahal आने वाले पर्यटक अफवाह पर ध्यान न दें ध्यान, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य नहीं सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंगये भी पढ़ें...
Vrindavan में वीकेंड पर भक्तों की भीड़, बांकेबिहारी के दर्शन का नया प्लान, कोविड गाइड लाइन का पालन बड़ी चुनौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।