Agra Weather Update: जुलाई में खूब बरसे, सितंबर में रूठे बादल, सात दिन में महज 15 एमएम बारिश, पढ़ें कैसे रहेंगे आने वाले दिन
Agra Weather Update मौसम विभाग का पूर्वानुमान रोजाना बदल रहा है। एक जून से सात सितंबर तक 415.2 एमएम बारिश हुई। सितंबर में बादल रुठे रहे हैं। विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले चार दिनों में बारिश की संभावनाएं कम हैं।
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:22 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी पर जुलाई में मेहरबान हुए बदरा अगस्त में रूठे रहने के बाद सितंबर में भी ऐसे ही मूड़ में नजर आ रहे हैं। सितंबर में सात दिन में केवल 15.3 एमएम बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 26 एमएम बारिश होनी चाहिए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी रोजाना बदल रहा है।
जून में न के बराबर हुई बारिशआगरा में मानसून जून के अंतिम सप्ताह में दस्तक देता है। इस बार जून में न के बराबर बारिश हुई। जुलाई में सामान्य बारिश से 26 प्रतिशत अधिक 287 एमएम बारिश हुई। अगस्त में सामान्य से कम बादल बरसे। करीब 112 एमएम बारिश अगस्त में रिकार्ड की गई। एक से सात सितंबर तक 15.3 एमएम बारिश हुई है।
Banke Bihari Mandir भगदड़ प्रकरण: 16 दिन की जांच में तैयार हुई 160 पन्नों की रिपोर्ट, शासन तक पहुंची एक जून से सात सितंबर तक 415.2 एमएम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से सात सितंबर तक 415.2 एमएम बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य वर्षा 469.4 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी। आगरा में सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के प्रतिदिन बदलते पूर्वानमान को देखते हुए बारिश की उम्मीद भी कम नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग द्वारा पहले 10 सितंबर से बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया जा रहा था, अब यह बदल चुका है। 10 सितंबर को बादल तो छाएंगे, लेकिन 12 सितंबर को वर्षा का पूर्वानुमान बताया जा रहा है।जिला, बारिश हुई, सामान्य बारिश, कमी (प्रतिशत में)
आगरा, 415.2, 469.4, 12 मथुरा, 250.8, 438.5, 43फिरोजाबाद, 441.4, 504.6, 13मैनपुरी, 289.8, 570.1, 49अलीगढ़, 215.1, 523.0 59
एटा, 379.0, 442.0, 14कांशीराम नगर, 291.2, 591.1, 51महामाया नगर, 323.8, 495.1, 35दोनों मंडलों सामान्य से कम बारिशआगरा व अलीगढ़ मंडल के आठों जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। अलीगढ़ में सामान्य से 59 प्रतिशत, कांशीराम नगर में 51 प्रतिशत और मैनपुरी में 49 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
Meerut Weather Update: मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में भीषण उमस कर रही परेशान, एक-दो दिन में होगी बारिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।