आगरा के इंजीनियर की अमेरिका में हत्या केस; पुलिस कार्रवाई न होने से परेशान पिता, सांसद बोले- विदेश मंत्री से करेंगे बात
Agra Youth Shot Dead In America Update News अमेरिका में आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता ने वीडियो कॉल से बेटे का अंतिम संस्कार देखा। उनसे मिलने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे तो एक बेबस पिता का दर्द छलक उठा। पिता बोले विधिक राय लेकर कार्रवाई करेंगे अमेरिका पुलिस ने अब तक एक्शन नहीं लिया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। अमेरिका के इंडियाना प्रांत में गेविन दासौर को गोली मारने के मामले में वहां की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से पिता पवन दासौर आहत हैं। उन्होंने कहा वह अमेरिका में अपने अधिवक्ता से विधिक राय लेने के बाद कार्रवाई करेंगे।
रविवार को केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल गेविन के स्वजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने पिता को आश्वस्त किया कि मामले में वह विदेश मंत्री से बात करेंगे। जिससे कि घटना की सही जांच की जा सके।
गेविन दासौर की 16 जुलाई को अमेरिका के इंडियाना पोलिस शहर में रोड रेज विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह पत्नी सिंथिया विवियाना के साथ कार से घर आ रहे थे। पिकअप ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान उनकी कार से असंतुलित होकर सड़क से उतर गई थी। जिस पर गेविन ने पिकअप ट्रक चालक को रोका था।
आरोपित को आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा कर छोड़ दिया
गेविन के पिता पवन दासौर का कहना है कि पुलिस ने आरोपित को सिर्फ आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा करने पर छोड़ दिया। जबकि सच्चाई ये है कि गेविन हाथ में पिस्टल पकड़े थे, लेकिन वह गोली नहीं चला रहे थे। पिकअप ट्रक चालक से गलत तरीके से गाड़ी चलाने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप ट्रक चालक ने गेविन को गोली मार दी।
ये भी पढ़ेंः Sawan Ka Somwar: हर-हर महादेव से गूंजा बाबा औघड़नाथ मंदिर, मेरठ में सेना और पुलिस के जवानों ने संभाली व्यवस्था
29 जुलाई को घर आएंगी अस्थियां
पवन दासौर ने बताया कि बेटे गेविन हर वर्ष परिवार से मिलने आगरा आते थे। अब गेविन की अस्थियां 29 जुलाई को आएंगी। शुक्रवार को गेविन का अमेरिका में अंतिम संस्कार हुआ था। अमेरिका में रहने वाली दीप्शी भाई की अस्थियां लेकर आ रही हैं। जिसे गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज, महामृत्युंजय मंत्र का करें जाप; कर्ज से मिलेगी मुक्ति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।