आगरा के जतिन कुशवाहा ने बोशिया चैलेंजर सीरीज में जीते दो पदक, परिवार के साथ कोच को दिया सफलता का श्रेय
आगरा के पैरालिंपिक खिलाड़ी जतिन कुशवाहा (Jatin Kushwaha) ने बहरीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बोशिया चैलेंजर सीरीज में दो पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सीनियर वर्ग (बीसी - 4 कैटेगरी) की एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक और युगल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता। जतिन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जागरण संवाददाता, आगरा। कमला नगर के रहने वाले पैरालिंपिक खिलाड़ी जतिन कुशवाहा ने बहरीन के मनामा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बोशिया चैलेंजर सीरीज में दो पदक जीत ताजनगरी की चमक बिखेरा है। उन्होंने बताया यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। सभी के समर्थन और प्रोत्साहन के कारण ही यह संभव हो सका है। सफलता का श्रेय परिवार के साथ कोच आशोक को दिया है। शुक्रवार को उनके लौटने पर घर में सभी बधाई देने पहुंच रहे हैं।
ताजनगरी की चमक खेल की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जा रही है। हाली ही में बीसीसीआइ ने अंडर-15 की टीम घोषित की उसमें आगरा की बेटियों का नाम शामिल रहा। अब बोशिया प्रतियोगिता में शहर के होनहार पैरालिंपिक खिलाड़ी ने दो पदक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं।
बहरीन में 14 से 20 नंवबर तक आयोजित हुई सीरीज
बहरीन पैरालिंपिक कमेटी द्वारा बहरीन के मनामा शहर में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित हुए सात दिवसीय विश्व बोशिया चैलेंजर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। कमला नगर के जतिन कुशवाह ने सीनियर वर्ग (बीसी-4 कैटेगरी) की एकल प्रतिस्पर्धा में आस्ट्रेलिया, यूक्रेन और हंगरी के खिलाड़ियों को हराकर जहां कांस्य पदक जीता।वहीं, युगल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की पूजा गुप्ता संग कजाकिस्तान को हराकर अपने देश को रजत पदक दिलवाया। इस उपलब्धि पर बोसिया स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष व कोच अशोक बेदी और सचिव शमिंदर सिंह ढिल्लो ने जतिन को बधाई दी।
शुक्रवार को आगरा लौटने पर सिकंदरा स्थित जतिन ओवरसीज पर पिता तीरथ कुशवाह ने बेटे का जोरदार किया गया। पिता ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा जतिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पांच लाख का चेक देकर सम्मानित किया जा चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।