Agra Air Pollution: धूल कण बढ़ने के साथ आगरा में बढ़ने लगा आगरा में प्रदूषण
Agra Air Pollution आगरा में नमी खत्म होने के साथ ही धूल कणों में इजाफा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि अभी वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति है। सोमवार को 43 मापा गया एक्यूआई रविवार को था 39 पर।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 07:53 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में सोमवार को वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 43 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 39 से अधिक था। हवा में धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही।
संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम और धर्मपुरी फारेस्ट कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता अच्छी और आवास विकास में संतोषजनक स्थिति में रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, अावास विकास व शास्त्रीपुरम में हवा में धूल कण और धर्मपुरी में हवा में अति सूक्ष्म कण अधिक घुले रहे। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रही।शहर में कहां कितना रहा एक्यूआइ
स्टेशन, रविवार, सोमवारसंजय प्लेस, 30, 36
मनोहरपुर दयालबाग, 26, 35आवास विकास, 34, 55शास्त्रीपुरम, 64, 48धर्मपुरी, 39, 44आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थितिसंजय प्लेसप्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसतकार्बन मोनोआक्साइड, 15, 50, 22नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 24, 9सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 19, 14
ओजोन, 2, 40, 32अति सूक्ष्म कण, 13, 50, 26धूल कण, 26, 62, 36मनोहरपुर दयालबागकार्बन मोनोआक्साइड, 5, 11, 7नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 6, 3सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 10, 10आेजोन, 5, 14, 11अमोनिया, 2, 8, 4अति सूक्ष्म कण, 12, 75, 29धूल कण, 23, 68, 35सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी
कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 34, 14नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 14, 4सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 8, 7ओजोन, 1, 5, 2अमोनिया, 3, 17, 6अति सूक्ष्म कण, 16, 67, 35धूल कण, 23, 91, 55शास्त्रीपुरमकार्बन मोनोआक्साइड, 10, 31, 15नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 3, 14, 6सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 10, 10ओजोन, 3, 17, 14अमोनिया, 1, 1, 1
अति सूक्ष्म कण, 10, 45, 24धूल कण, 22, 101, 48धर्मपुरीकार्बन मोनाेआक्साइड, 13, 30, 15नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 25, 12सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 21, 9ओजोन, 7, 49, 44अमोनिया, 9, 13, 6अति सूक्ष्म कण, 5, 69, 41धूल कण, 22, 65, 38
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।