Ambedkar University: एंटी रैगिंग से लेकर महिला प्रकोष्ठ तक, हर जगह मुस्तैद रहेंगी कमेटियां
Ambedkar University गुरुवार को बनाए गए छह प्रकोष्ठ संभालेंगे शिकायतों से लेकर संस्कृति तक
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 04:48 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विवि में गुरुवार को कुछ कमेटियों का गठन किया गया है। एंटी रैगिंग से लेकर महिला सहायता कमेटी तक बना गी है।यह कमेटियां अलग-अलग स्तर पर विवि प्रशासन का सहयोग करेंगी।
गुरुवार को जारी निर्देशों के अनुसार महिला सहायता एवं उत्पीड़न प्रकोष्ठ में विवि की शिक्षिकाओं को ही जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटी विवि में अध्ययनरत छात्राओं, महिला कर्मचारी व शिक्षिकाओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर नजर रखने का काम करेगी। कमेटी में प्रो. हेमा पाठक, प्रो. विनीता सिंह, प्रो. सुनंदा खन्ना, डा. पल्लवी आर्य, डा. नीलम यादव शामिल हैं।एंटी रैगिंग कमेटी में 10 लोग शामिल हैं, जिनमें छात्र कल्याण अधिष्ठाता के साथ ही आईईटी, केएमआई, गृह विज्ञान संस्थान, समाज विज्ञान संस्थान, दाऊ दयाल संस्थान के निदेशक हैं। कमेटी में प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. संजय चौधरी व प्रो. मनुप्रताप सिंह भी हैं। विवि में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए भी कमेटी बनाई गई है, जिसमें डा.रनवीर सिंह, डा. जैसवार आर गौतम व डा. पल्लवी आर्य शामिल हैं। अगर विद्यार्थियों को कोई समस्या होती है, तो वे शिकायत समाधान प्रकोष्ट में अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इस प्रकोष्ठ में प्रो. शरद उपाध्याय, प्रो. बीपी सिंह, डा. बीडी शुक्ला समेत छात्र कल्याण अधिष्ठाता व कुलानुशासक भी शामिल हैं। विद्यार्थियों के लिए बनाई गई लोकपाल कमेटी में प्रो. पीके सिंह हैं। सांस्कृतिक समिति में 23 लोग शामिल हैं। इस कमेटी के अध्यक्ष कुलपति प्रो. अशोक मित्तल हैं। उनके बाद प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, प्रो. हेमा पाठक, डा. एसके जैन, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, डा.यशपाल सिंह समेत कालेजों के प्राचार्य भी शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।