आंबेडकर विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, रह गए हैं रजिस्ट्रेशन से तो आज और कल मिला ये मौका
Ambedkar University वेब पंजीकरण एक बार फिर संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए 19 जनवरी तक के लिए खोल दिए गए हैं। स्नातक और परास्नातक स्तर पर कुल 280973 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराया था। 189261 छात्रों ने कालेजों में रिपोर्ट किया लेकिन प्रवेश 155873 ने ही लिया।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 18 Jan 2022 03:22 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में इस सत्र में प्रवेश उम्मीद से भी कम हुए हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में ही समाप्त कर दी गई थी। लेकिन विश्वविद्यालय के संस्थानों और संबद्ध कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम रही है, इसलिए वेब पंजीकरण एक बार फिर संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए 19 जनवरी तक के लिए खोल दिए गए हैं। स्नातक और परास्नातक स्तर पर कुल 280973 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराया था। 189261 छात्रों ने कालेजों में रिपोर्ट किया लेकिन प्रवेश 155873 ने ही लिया।
अब तक की स्थिति स्नातक
कुल वेब पंजीकरण- 237066फीस भरी- 219766
फार्म भरे- 216317रिपोर्ट- 168152एडमिट- 140889परास्नातक कुल वेब पंजीकरण- 43907फीस भरी- 40098फार्म भरे- 38730रिपोर्ट- 21109एडमिट- 14984कोरोना और परिणाम रहे कारण स्नातक व परास्नातक स्तर पर कालेजों में प्रवेश कम होने के पीछे दो मुख्य कारण रहे। स्नातक स्तर पर बारहवीं के पुन: परीक्षा के परिणाम काफी देरी से निकले। इस कारण छात्र वेब पंजीकरण कराने के बाद प्रवेश के लिए नहीं पहुंच पाए। परास्नातक स्तर पर भी यही वजह रही। विश्वविद्यालय ने दिसंबर तक कई विषयों के परिणाम जारी किए हैं। दूसरा कारण कोरोना है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छात्र कालेज आने से बचते रहे।प्रवेश समवन्यक प्रो. मनुप्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण छात्र कालेज न हीं पहुंचे। उससे पहले जो काम आनलाइन हो सकता था, वो कर लिया। प्रवेश के लिए कालेज जाना ही पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।