Move to Jagran APP

Agra: 10 रुपए के ल‍िए अमेरिकी महिला पर्यटक से दुर्व्यवहार, बस कंडक्टर बोला- खुले पैसे नहीं हैं तो वापस जाओ, फ‍िर...

फतेहपुर सीकरी की टिकट विंडो पर पर्यटक ने बस कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की। अमेरिकी पर्यटक से दुर्व्यवहार के मामले का संज्ञान पर्यटन पुलिस ने लिया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:26 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी महिला पर्यटक ने फतेहपुर सीकरी में बस कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने की लिखित शिकायत की है।- वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहपुर सीकरी में बुधवार को बस कंडक्टर द्वारा अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ किए गए दुर्व्यवहार से ताजनगरी को शर्मसार होना पड़ा। खुले पैसे नहीं होने पर कंडक्टर ने अमेरिकी महिला पर्यटक को वापस जाने को कहा। गाइड द्वारा आपत्ति जताए जाने पर गाली-गलौज की। पर्यटक ने लिखित शिकायत की है। पर्यटन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमेरिकी महिला पर्यटक डेनिस विलियम्स अपने दो मित्रों के साथ बुधवार शाम 4:30 बजे फतेहपुर सीकरी पहुंची थीं। गुलिस्तां कॉम्‍प्लेक्स से स्मारक तक जाने के लिए वह सीएनजी बस में बैठ गईं। सीएनजी बस एडीए द्वारा आउटसोर्सिंग पर संचालित की जा रही हैं। बस कंडक्टर को 100 रुपये देकर उन्होंने 10 रुपये वापस मांगे। पार्किंग से स्मारक तक सीएनजी बस का दोनों तरफ का किराया 30 रुपये प्रति व्यक्ति है। कंडक्टर ने खुले पैसे देने को कहा। पर्यटकों ने खुले पैसे नहीं होने की बात कही तो कंडक्टर ने ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा।

बस कंडक्‍टर ने पर्यटक से क‍िया दुर्व्यवहार

ऑनलाइन पेमेंट में पर्यटक द्वारा असमर्थता जताए जाने पर कंडक्टर ने पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार किया। खुले पैसे नहीं होने पर वापस जाने को कहा। गाइड शाकिर ने बताया कि जब उन्होंने आपत्ति जताई तो कंडक्टर अलीम उनसे गाली-गलौज करने लगा। किसी तरह उन्होंने खुले पैसे की व्यवस्था कर पर्यटकों के लिए बस के टिकट की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें: Agra Crime News: एक बाजरा की बोरी चोरी करने पर दी तालिबानी सजा, बाइक सवार को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा

फतेहपुर सीकरी की टिकट विंडो पर पर्यटक ने बस कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की। अमेरिकी पर्यटक से दुर्व्यवहार के मामले का संज्ञान पर्यटन पुलिस ने लिया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Taj Mahal: खूबसूरत स्मारक ताजमहल पर लगे 'गंदगी के दाग', पच्चीकारी पर नजर आ रहे गोल्डीकाइरोनोमस के छोड़े निशान

अधि‍कारी बोले- जांच कराकर करेंगे कार्रवाई

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि विदेशी महिला पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार का मामला उनकी जानकारी में नहीं है। शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।