Move to Jagran APP

Train Canceled: आज से अमृतसर, छह से ताज और सात से गतिमान एक्सप्रेस रद्द, देखिए गाड़ियों की सूची

Train Cancelled List Update News पलवल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों को रद्द और कुछ गाड़ियों के रूट बदले हैं। यात्रियों को दिक्कतों से बचाने के लिए रेलवे ने स्टेशनों में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। यह कार्य पिछले सप्ताह से शुरू होने वाला था लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया। आगरा झांसी ग्वालियर के यात्रियों को इससे प्रभाव पड़ेगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 04 Sep 2024 10:04 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन रद्द की खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के पलवल स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा। तीन सितंबर से छत्रपति शिवाजी-अमृतसर एक्सप्रेस, पांच से नई दिल्ली इंटरसिटी, छह ताज एक्सप्रेस, सात सितंबर से गतिमान एक्सप्रेस सहित 52 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। 42 ट्रेनों के रूट में बदलाव और 13 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। 

रद्द रहने वाली ये हैं प्रमुख ट्रेनें

  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस : तीन से 15 सितंबर तक
  • अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस : छह से 18 सितंबर तक
  • गतिमान एक्सप्रेस : सात से 17 सितंबर तक
  • हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस : छह से 17 सितंबर
  • ताज एक्सप्रेस : छह से 17 सितंबर 
  • नई दिल्ली इंटरसिटी : पांच से 17 सितंबर
  • गोंडवाना एक्सप्रेस : आठ, दस, 15, 17 सितंबर
  • गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अप : 10, 11, 17 और 18 सितंबर
  • गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डाउन : सात, नौ, 14, 16 सितंबर
  • कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस : चार से 17 सितंबर तक
  • होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस : पांच से 18 सितंबर तक
  • पातालकोट एक्सप्रेस अप : चार से 17 सितंबर तक
  • पातालकोट एक्सप्रेस डाउन : पांच से 18 सितंबर तक
  • मालवा एक्सप्रेस अप : चार से 16 सितंबर
  • मालवा एक्सप्रेस डाउन : छह से 18 सितंबर
  • गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : सात और 14 सितंबर

इन ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर तक, उज्जैनी एक्सप्रेस : पांच, 11 और 17 सितंबर, फिरोजपुर एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर तक, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस छह, सात, 13 और 14 सितंबर।

ये भी पढ़ेंः स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी; फिरोजाबाद में झमाझम बारिश से जलभराव, मिर्च की खेती खराब होने की आशंका


ये भी पढ़ेंः बहराइच में भेड़िए तो अगवानपुर में तेंदुए का आतंक; डर के साये में 50 हजार आबादी, खाैफ ऐसा कि आंखों में कट रही रात

यह ट्रेनें देरी से चलेंगी

सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल हैं।

मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक बीके शर्मा ने ट्रेनों के रद होने के आदेश जारी किए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।