Agniveer Bharti News: लिपिक वर्ग परीक्षा में एक और बदलाव, सेना की वर्दी पहनने का एक और सुनहरा मौका, ये है आखिरी तारीख
Agniveer Recruitment Rally अग्निवीर भर्ती रैली के लिए युवाओं को अब लिपिक वर्ग में आनलाइन टाइपिंग टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में एक मिनट में अंग्रेजी भाषा के 30 शब्द टाइप करना जरूरी है। वहीं युवा बिना पंजीकरण कराए रैली में नहीं ले सकेंगे भाग। 22 मार्च है अंतिम तारीख। आगरा में प्रदेश के 12 जिलों के युवा रैली में भाग लेंगे।
जागरण संवाददाता, आगरा। सेना भर्ती कार्यालय आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन का कहना है कि अग्निवीर भर्ती रैली की लिपिक वर्ग की परीक्षा में एक और बदलाव किया गया है। लिपिक वर्ग में अब आनलाइन टाइपिंग टेस्ट होगा।
यह टेस्ट आनलाइन परीक्षा के साथ ही होगा। एक मिनट में अंग्रेजी भाषा के 30 शब्दों को टाइप करना होगा। वहीं भर्ती रैली में पालीटेक्निक और आइटीआइ डिप्लोमा धारक भी टेक्नीकल ट्रेड में पात्र होंगे। पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 मार्च है।
प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका
सदर क्षेत्र स्थित भर्ती कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कर्नल रिश्मा सरीन ने कहा कि रैली में आगरा सहित प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं को मौका मिलेगा। अब तक 25 हजार युवा पंजीकरण करा चुके हैं। बिना पंजीकरण कराए किसी भी युवा को आनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल होने दिया जाएगा।ये भी पढ़ेंः मतांतरण कर Love Story को दिया एक मुकाम; डा. साजिद अहमद बने सतवीर राणा, मंदिर में हिंदू युवती से किया प्रेम विवाह
परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को भर्ती रैली में बुलाया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। रैली की तारीखों की जल्द घोषणा की जाएगी। रैली में साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा शामिल हो सकते हैं। पिछले साल हुई परीक्षा में एक लाख से अधिक युवा शामिल हुए थे।
इन जिलों के युवा होंगे शामिल
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, झांसी, ललितपुर, जालौन, कासगंज, इटावा, एटा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।