Bateshwar Mela: बटेश्वर के घाटों पर जलेंगे 21 हजार दीप, मेले में हर दिन होगा कुछ खास, कल होगा उद्घाटन
Bateshwar Mela इस साल चार से 11 नवंबर तक चलेगा बटेश्वर मेला छह को होगा औपचारिक उद्घाटन। आल्हा गायन ब्रज की रासलीला कवि सम्मेलन और कुश्ती दंगल रहेंगे आकर्षण। लंपी वायरस के चलते इस साल नहीं होगा पशु मेला।
By Ambuj UpadhyayEdited By: Prateek GuptaUpdated: Thu, 03 Nov 2022 12:17 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। बटेश्वर मेले की शुरुआत शुक्रवार से होगी और औपचारिक उद्घाटन छह नवंबर को होगा। मेले को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा है, तो आठ नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह में बटेश्वर मंदिर के घाटों पर 21 हजार दीप जलेंगे, जो सभी को आकर्षित करेगा। पार्किंग से लेकर घाटों और सुरक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः आगरा में कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर से टकराई रोडवेज बस, दो यात्रियों की मृत्यु , 12 घायल
हर दिन होगा कुछ खास
बटेश्वर मेले में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ब्रज की रास लीला, आल्हा गायन, मयूर नृत्य, मैराथन दौड़, कवि सम्मेलन व कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। लंपी वायरस के कारण इस बार पशु मेले के आयोजन नहीं हो रहा है। मेले में पहुंचने वालों की सुविधा के लिए परिवहन निगम द्वारा बताया गया कि मेले में 50 बसों की व्यवस्था इटावा डिपो, 44 बसें बाह डिपो से लगाई गई हैं। साथ ही फोर्ट डिपो, फाउंड्री डिपो आदि से भी बसों की व्यवस्था की जा रही है। बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड तैयार कराया गया है।निजी बसों के लिए भी निश्शुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है। पार्किंग व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मुकेश जैन ने किया है। मेला प्रांगण व स्नान घाटों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर भी तैनात रखे गए हैं। कूड़ा वाहन, पानी टैंकर, एंबुलेंस, स्वास्थ्य टीम सहित अन्य व्यवस्थाओं भी रहेंगी। एक जिला एक उत्पादन, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी भी मेला परिसर में लगेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।