Move to Jagran APP

मैनपुरी में भाजपा नेता ने चिकित्सक को पिटवाया

आगरासीएमएस के सामने हुई घटना, हमले की रिपोर्ट दर्ज

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 01:26 PM (IST)
मैनपुरी में भाजपा नेता ने चिकित्सक को पिटवाया
आगरा(जागरण संवाददाता): मैनपुरी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे एक चिकित्सक से भाजपा नेता का विवाद हो गया। चिकित्सक ने भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भाजपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा बताते हुए चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जिला चिकित्सालय में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ पीके झा को बुधवार की रात इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। रात करीब सवा नौ बजे चिकित्सक ड्यूटी पर थे तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराग पाडेय बुखार से पीड़ित अपने पुत्र को लेकर वहा पहुंचे। चिकित्सक का आरोप है कि अनुराग पाडेय ने अपना मरीज देखने की बात कहते हुए पहले उनके स्टाफ के साथ गाली गलौज की फिर गुंडे बुलाकर सीएमएस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट करवाई। जिससे सरकारी काम में बाधा पहुंची है। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी ओर भाजपा नेता ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चिकित्सक ने उनके बीमार पुत्र को टेबिल के दूसरी ओर से देखा। उन्होंने चिकित्सक से फिर से ठीक से जाच करने का अनुरोध किया तो वे बदसलूकी करने लगे। उनके स्टाफ के लोग गलबहिया डालकर बैठे थे। एक अन्य मरीज का उपचार नहीं कर रहे थे। उन्होंने घटना की शिकायत सीएमएस से की तो कुछ देर में सीएमएस आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सक पर हमला नहीं करवाया है।

वहीं गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी अन्य चिकित्सा कर्मियों को हुई तो आक्त्रोश फैल गया। उन्होंने काम न करने का फैसला लिया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर डेढ़ घटे बाद काम पर लौट आए। सीएमएस डॉ. आरके सागर ने बताया कि चिकित्सक पर हमले को लेकर विभाग गंभीर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।