Agra News: 'कमिश्नरेट नहीं कमीशन की रेट', विधायक डा. जीएस धर्मेश ने अपनी ही सरकार में पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
Agra Police भाजपा विधायक के आरोपों ने एक तरफ अपनी ही सरकार में पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि आगरा कमिश्नरेट की पुलिस यूपी सरकार की छवि खराब कर रही है। वहीं अन्य पार्टियों को उन्होंने मुद्दा दे दिया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा विधायक की आंखें अब खुली हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। भाजपा विधायक डा. जीएस धर्मेश ने अपनी ही सरकार में कमिश्नरेट की पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने और भूमाफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं।
विधायक का कहना है कि पुलिस प्रदेश सरकार की छवि खराब कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर वे साक्ष्यों के साथ शिकायत करेंगे। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने विधायक के आरोपों की जांच एसीपी छत्ता को सौंप दी है।
जीरो टोलरेंस की नीति को पलीता लगा रहे
आगरा छावनी विधायक डा. जीएस धर्मेश का कहना है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ एसीपी मुख्यमंत्री की अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति को पलीता लगा रहे हैं। भूमाफिया और अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है।भाजपा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की लचर पैरवी के कारण न्यायालय से भूमाफिया और अपराधी आए दिन बरी हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले छत्ता पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। दो घंटे बाद ही थाने से छोड़ दिया।सरकार की छवि हो रही खराब
विधायक ने कहा है कि आगरा कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन की रेट हो गई है। सरकार की स्वच्छ छवि खराब हो रही है। इसको लेकर साक्ष्यों के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि छावनी विधायक द्वारा उठाए गए मामले की एसीपी छत्ता को जांच दे दी है। एक सप्ताह में उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा विधायक ने दे दिया विपक्ष को राजनीतिक मुद्दा
भाजपा विधायक डा. जीएस धर्मेश के अपनी ही सरकार में पुलिस पर सवाल उठाने से विपक्ष को मुद्दा मिल गया। बसपा और सपा नेताओं ने विधायक के बयान का समर्थन करते हुए कटाक्ष किए हैं।उन्होंने कहा है कि सिस्टम में कहीं न कहीं तो गड़बड़ है जो पार्टी के ही विधायक सवाल उठा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विचार करना चाहिए।ये भी पढ़ेंः UP News: मां से रेप के दोषी बेटे को आजीवन कारावास, बड़ी अम्मी को बनाना चहता था बेगम; 51 हजार रुपये का जुर्माना
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में बीच सड़क गोलियां चलने से भगदड़, साले-बहनोई के झगड़े में बीच-बचाव को आए भाजपा नेता पर फायर झोंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।