Move to Jagran APP

मुश्किल में फंसे फतेहपुर सीकरी भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, बेटे को निर्दलीय चुनाव लड़ाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

Agra News In Hindi Update अपने बेटे चौधरी रामेश्वर सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ाने और उनके समर्थन में वोट मांगने वाले भाजपा के फतेहपुर सीकरी सीट से विधायक चौधरी बाबूलाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। चौधरी बाबूलाल ने खुलकर भाजपा के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी राजकुमार चाहर की खिलाफत की थी और टिकट काटने के लिए भी कहा था।

By Yashpal Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 May 2024 08:05 AM (IST)
Hero Image
Agra News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चौ. बाबूलाल को दिया कारण बताओ नोटिस
जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफ मैदान में उतरे बेटे रामेश्वर का साथ देने पर विधायक चौ. बाबूलाल घिरते नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को चौ. बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस दिया है।

उन्होंने 24 घंटे में जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। दो दिन पहले ही पार्टी की ओर से चौ. रामेश्वर को निष्कासित किया गया था।

राजकुमार चाहर हैं यहां से भाजपा के प्रत्याशी

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार चाहर के दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौ. बाबूलाल के बेटे रामेश्वर विरोध में आ गए थे।उन्होंने पंचायत में विरोध का एलान किया।चौ. बाबूलाल भी बेटे के साथ मंच पर आ गए और उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के विरोध का एलान कर दिया। प्रदेश महामंत्री संगठन से वार्ता के बाद भी उनके बगावती कदम नहीं रुके।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: बिहार के आईपीएस अफसर ने बनाया ऐसा एप, पुलिसकर्मियों को मिलेगी खासी मदद, अब एक क्लिक पर मिलेगी चुनाव ड्यूटी

पीएम मोदी और सीएम की सभा में नहीं हुए थे शामिल

चौ. बाबूलाल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की सभा में भी नहीं शामिल हुए। इसके बाद भी अभी तक संगठन की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।दो दिन पहले चौ. रामेश्वर को पार्टी से निष्कासित किया गया था।रविवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चौ. बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

ये भी पढ़ेंः बाल खींचे… मुंह नोचा.. सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच मारपीट, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

नोटिस मेल से भेजा गया है। इसमें लिखा है कि आपके विरुद्ध फतेहपुर सीकरी से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपने पुत्र रामेश्वर चौधरी को निर्दल चुनाव लड़ाने व प्रचार करने की शिकायत मिली है। आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 6 मई को शाम पांच बजे तक प्रदेश कार्यालय में स्पष्टीकरण न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।