Move to Jagran APP

Agra News; और मुश्किल में फंसे बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान, मीटिंग में डीएम से हाथापाई और अभद्रता में अब एक और कार्रवाई

Agra News In Hindi Agra DM Bhanuchandra Goswami कैंप कार्यालय में बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के बीच ऐसी गर्मागर्मी हुई कि बात गालीगलौज और अभद्रता तक पहुंच गई थी। अब बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान निलंबित कर दिया है और उनका प्रमोशन भी रुक गया है। नौ फरवरी को डीएम से बैठक में की थी हाथापाई और अभद्रता।

By amit dixit Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
Agra News: बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान निलंबित, प्रमोशन भी रुका
जागरण संवाददाता, आगरा। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से हाथापाई और अभद्रता पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान को शासन ने निलंबित कर दिया है। बीडीओ से जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के पद पर प्रमोशन भी रुक गया है।

अनिरुद्ध के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। बीडीओ ने नौ फरवरी बैठक में हाथापाई और अभद्रता की थी। शासन के आदेश पर ग्राम्य विकास मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

डीएम कैंप कार्यालय में नौ फरवरी की सुबह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में यह बैठक शुरू हुई। बैठक में बरौली अहीर स्थित नगला कली में नाला सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछना शुरू किया। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान का अचानक व्यवहार बदला गया। बीडीओ ने डीएम से हाथापाई और गाली गलौज किया। दोपहर बाद सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार ने बीडीओ अनिरुद्ध के खिलाफ रकाबगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी, अखिलेश और प्रियंका आगरा में करेंगे जनसभा, कल आएगी यात्रा, ये रहेगा रूट

डीएम ने विशेष सचिव ग्राम्य विकास को रिपोर्ट भेज दी। शासन के आदेश पर बीडीओ को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। विशेष सचिव ग्राम्य विकास सुखलाल भारती ने बताया कि बीडीओ अनिरुद्ध को निलंबित कर दिया गया है। प्रमोशन भी नहीं होगा। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

तीन साल तक एत्मादपुर में रहे तैनात

बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान तीन साल तक एत्मादपुर ब्लाक में तैनात रहे। बीडीओ ने जिला विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक भीम जी से भी अभद्रता की थी। इसकी शिकायत शासन में की गई थी। हालांकि इस प्रकरण में बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।