Move to Jagran APP

PM Modi Birthday पर देशभर में होगा रक्तदान, एक्सपर्ट की सलाह में जानिए कौन दे सकता है ब्लड और क्या है ब्लड डोनेट करने के नियम

स्वैच्छिक रक्तदान अभियान कल से यानी 17 सितंबर से शुरू होगा। एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन तक ये अभियान चलेगा। इस दौरान देशभर में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के माध्यम से 1.5 लाख यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:19 PM (IST)
Hero Image
स्वैच्छिक रक्तदान अभियान कल से यानी 17 सितंबर से शुरू होगा।
आगरा, तनु गुप्ता। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 अक्टूबर से 1 अक्टूबर तक पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस खास दिन से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक विशेष आयोजन होने हैं। दो अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अब बात करते हैं रक्तदान जैसे महादान की। रक्तदान की महत्ता को समझते हुए मंत्रालस ने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है लेकिन अभियान से जुड़ने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप रक्तदान कर सकते हैं या नहीं। और यदि कर सकते हैं तो किसको कर सकते हैं साथ ही रक्तदान से पूर्व और बाद में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें...Mathura News: निकाह के बाद मुकरी पीड़िता बोली, सपा नेता ने रंजिश निकालने को फंसाया था बेगुनाहों को

क्या है रक्तदान अमृत महोत्सव

स्वैच्छिक रक्तदान अभियान कल से यानी 17 सितंबर से शुरू होगा। एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन तक ये अभियान चलेगा। इस दौरान देशभर में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के माध्यम से 1.5 लाख यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...Agra Crime: आगरा में कॉलेज के पास पांचवीं कक्षा की छात्राओं को संदिग्धों ने रोका, हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश

किसको कौन दे सकता है ब्लड

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ विश्व दीपक के अनुसार रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य है लेकिन नेक कार्य के लिए भी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। कोई भी स्वस्थ वयस्क पुरुष और महिला जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच की हो वो रक्तदान कर सकते हैं। पुरुष हर तीन माह में जबकि महिलाएं हर चार माह में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकती हैं।

रक्तदान के वक्त ध्यान रखें ये बातें

- रक्तदान करने वाले का वजन 46 किलो से कम नहीं होना चाहिए।

- पलस रेट और शरीर का तापमान सामान्य होना चाहिए।

- हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए।

- पिछले 12 महीनों में टैटू या एक्युपंचर थेरेपी नहीं होनी चाहिए।

- शरीर में किसी भी तरह का कैंसर नहीं होना चाहिए।

- शरीर में अन्य रोग जैसे मिर्गी, अस्थमा, ब्लीडिंग डिसआर्डर, थैलेसीमिया, एनीमिया, पॉलीसिथीमिया वेरा आदि न हो।

- यदि डायबिटीज से पीड़ित हैं और इंसुलिन इंजेक्शन लेते हैं तो रक्त दान न करें।

- नसों के द्वारा यदि एक बार भी इजेंक्शन लिया है तो रक्तदान नहीं करना चाहिए।

- किसी तरह की दवा लगातार ले रहे हैं तो रक्तदान न करें या डॉक्टर की सलाह से ही रक्तदान करें।

- जननांगों में अल्सर, अलग अलग लोगों से शारीरिक संबंध और नशीली दवा की लत है या लत रह चुकी है तो भी रक्तदान न करें।

- हृदय रोगियों को रक्तदान न करने की सलाह दी जाती है।

- हेपेटाइटिस बी, सी, टीबी, या एड्स है तो बिल्कुल भी रक्तदान न करें।

- महिलाएं प्रसव और स्तनपान के एक साल बाद रक्तदान कर सकते हैं।

- यदि एक साल पहले रैबीज का टीका लगवाया है तब भी रक्तदान न करें।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।