चांदी व्यापारियों ने बर्बरता की हदें की पार, पहले कारीगरों को नग्न करके पीटा; फिर एक-दूसरे से पिटवाकर बना लिया VIDEO
आगरा में चांदी के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि व्यापारियों ने कारीगरों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। 18 अगस्त को बहाने से बुलाकर उन्हें नग्न करके बुरी तरह पीटा। इसके बाद दोनों से एक-दूसरे को पीटने के लिए मजबूर किया और मारपीट का वीडियो बनाया। मंगलवार रात पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता,आगरा। चांदी के लेनदेन के विवाद में कोतवाली के कश्मीरी बाजार में व्यापारियों ने कारीगरों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। 18 अगस्त बहाने से बुलाकर पहले नग्न कर बुरी तरह पीटा,इसके बाद दोनों से एक दूसरे को पिटवाया।
पीड़ित पुलिस से शिकायत न करें, इसलिए आपस में मारपीट का वीडियो बनाने के बाद उन्हें जबरन शराब पिलाई। मंगलवार देर रात पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जीवनी मंडी,कृष्णा कालोनी के धर्मेंद्र और कचहरी घाट ,मदरसा के पास रहने वाले पंकज साझे में चांदी के आभूषण बनाने का काम करते हैं। दोनों कोतवाली क्षेत्र के सराफा व्यापारी गुड्डू गुप्ता की फर्म जीवीएन इंटरप्राइजेज से चांदी लेकर आभूषण तैयार करके देते हैं।
पंकज ने बताया कि कुछ समय पहले उनके कारीगरों ने चांदी चोरी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने गुड्डू गुप्ता से चांदी लौटाने के लिए समय मांगा था। उनके द्वारा अभद्रता करने पर 15 दिन पूर्व दूसरे व्यापारी से चांदी उधार लेकर उन्हें वापस कर दी।
इसके बाद 18 अगस्त को गुड्डू गुप्ता ने 16 किलो चांदी कम होने की बात कही। उन्होंने उनके द्वारा डायरी पर लिखा हिसाब दिखाया और कहा कि आपने ही पूरा हिसाब लिखा है। कोई चांदी बाकी नहीं है। इसपर उन्होंने बात करने के लिए कश्मीरी बाजार स्थित अपने कारखाने बुलाया।
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि वो और पंकज चार बजे के करीब आरोपितों के पास कारखाने पहुंच गए। वहां गुड्डू गुप्ता ने अपने पुत्र आकाश गुप्ता और वरुण गुप्ता,भतीजे शैंकी गुप्ता,और मैनेजर कृष्णा व कई अज्ञात के साथ मिलकर उन्हें लाठी - डंडों से बुरी तरह पीटा। सारे कपड़े उतार कर नग्न कर दिया और बेल्टों से मारा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। उन्होंने जबरन दोनों को बारी - बारी एक दूसरे से पिटवाया। इसकी वीडियो बना ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।घर ले जाकर पिलाई शराब
धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपितों द्वारा रात नौ बजे उन्हें सेंट जोंस कालेज के पास स्थित अपने घर ले जाया गया। वहां भी मारपीट की। इसके बाद पहले चाय पिलाई और फिर जबरन शराब पिलवाई। आरोपितों ने धमकाया कि वीडियो में तुम लोग एक दूसरे को पीट रहे हो।पुलिस से शिकायत की तो उल्टा तुम्हें ही धोखाधड़ी में बंद करा देंगे। दोनों बहुत डर गए थे। इस कारण उस दिन शिकायत नहीं की। उनके शरीर की चोटें देख स्वजन व्यथित हो गए। उनके कहने पर मंगलवार रात वो थाना कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत की।मारपीट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ितों का मेडिकल कराया जा रहा है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली