Move to Jagran APP

Agra News: बसपा प्रत्याशी पूजा सहित चार को नोटिस, बचे हैं कुछ घंटे नहीं तो दर्ज होगा मुकदमा, आज थम जाएगा चुनावी प्रचार

Agra Lok Sabha Election बसपा प्रत्याशी पूजा सहित चार को नोटिस। निर्वाचन आयोग के आदेश पर तीन बार रजिस्टर की जांच हो रही है। तीन बार रजिस्टर चेक करने की प्रक्रिया के दौरान पूजा अमरोही सहित चार को नोटिस दिए गए हैं। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में आज शाम पांच बजे तक प्रचार होगा। आगरा में सात को मतदान है।

By amit dixit Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 05 May 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
बसपा प्रत्याशी पूजा सहित चार को नोटिस, 48 घंटे में व्यय रजिस्टर दिखाना होगा, नहीं तो दर्ज होगा मुकदमा
जागरण संवाददाता, आगरा। कलक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में शनिवार को 20 में 16 प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की गई। प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुई जांच में रजिस्टर और बिल वाउचर का मिलान किया गया।

आगरा लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही सहित चार प्रत्याशियों ने रजिस्टर नहीं दिखाया। रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। 48 घंटे में रजिस्टर दिखाने के लिए कहा गया है। रजिस्टर न दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगरा लोकसभा क्षेत्र के तीन और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का एक प्रत्याशी शामिल है।

तीन बार होती है रजिस्टर की जांच

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपये व्यय कर सकते हैं। शनिवार को तीसरी बार रजिस्टर की जांच सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में शुरू हई। भाजपा, सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने रजिस्टर दिखाया। बिल वाउचर भी ठीक मिले।

ये भी पढ़ेंः शिवम होटल एवं रेस्टोरेंट में देह व्यापार; कमरों में मिला आपत्तिजनक सामान तीन युवतियां पकड़ी, विधानसभा चुनाव लड़ चुका है मालिक

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब; खुली जीप में सवार हुईं डिंपल यादव तो कार्यकर्ताओं में बढ़ा जोश, मैनपुरी में सपा मुखिया ने दिखाई ताकत

नकद धनराशि को भी निर्धारित मानक से कम खर्च किया गया था। लेखा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र सिंह, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के होतम सिंह न तो उपस्थित हुए और न ही व्यय रजिस्टर को भेजा।

सभी चार प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों ने नोटिसी जारी किया है। 48 घंटे में व्यय रजिस्टर दिखाने के लिए कहा गया है। रजिस्टर न दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।