Move to Jagran APP

Agra: इंस्टग्राम दोस्त ने लूटी छात्रा की आबरू, बिजनेस फैमिली बताकर फंसाया, मिलने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म

Agra Crime News In Hindi आभासी दुनिया का दोस्त निकला दगाबाज छात्रा को मिलने के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म। लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली है 16 वर्षीय छात्रा। इंस्टाग्राम पर एक वर्ष पहले बदायूं के मोहित से हुई थी दोस्ती। 16 सितंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा। रास्ते से बहाने से बहका कर ले गया था आरोपित।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 06:46 AM (IST)
Hero Image
Agra News: इंस्टग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दोस्त ने किया दुष्कर्म।
आगरा, जागरण संवाददाता। आभासी दुनिया का दोस्त दगाबाज निकला। इंस्टाग्राम पर एक वर्ष पहले संपर्क में आए बदायूं के मोहित ने लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती की इतना दम भरा कि छात्रा को प्रभावित कर लिया। छात्रा ने उसके पूरे परिवार के बारे में जानकारी हासिल कर ली।

घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा

छात्रा 16 सितंबर काे घर से स्कूल के लिए निकली थी। दोपहर बाद नहीं लौटी तो स्वजन ने तलाश आरंभ कर दी। पता नहीं चलने पर पुलिस की मदद ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के प्रयास आरंभ कर दिए। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के बाद आरोपित 22 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सदमे में है छात्रा

लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराए। छात्रा की काउंसलिंग भी कराई गई। इसमें निकलकर आया कि सिविल लाइन बदायूं का रहने वाला महेंद्र उर्फ रोहित एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर छात्रा के संपर्क में आया था। बातचीत के दौरान रोहित ने खुद को कारोबारी परिवार का बताया। अपनी बातचीत के तरीके से छात्रा को जाल में फंसा लिया

मुलाकात की करने लगा जिद

छात्रा से मुलाकात की जिद करने लगा। छात्रा के स्कूल आने-जाने का समय आरोपित को पहले से पता था। छात्रा 16 सितंबर काे स्कूल के लिए निकली थी। आरोपित ने उसे फोन करके बताया कि वह भी आगरा आया हुआ है। छात्रा को मिलने के बहाने बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। आभासी दुनिया के दोस्त की असली चेहरा देख छात्रा सदमे में आ गई।

ये भी पढ़ेंः UP News : 1 अक्टूबर से शुरू हो रही यूपी में धान की सरकारी खरीद, फसल बेचने से पहले करें यह जरूरी काम वरना…

स्वजनों ने दर्ज कराया केस

छात्रा ने घर लौटने के बाद स्वजन और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। आरोपित घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने 22 सितंबर को आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। साेमवार को छात्रा का बयान कराया, इसमें उसने महेंद्र उर्फ रोहित द्वारा की गई हरकत के बारे में बताया।

ये भी पढ़ेंः UP News : स्वामी प्रसाद की बयानबाजी पर बोले रामस्वरूपाचार्य- यह विक्षिप्त और दैत्य मानसकिता के लोगों का कार्य

एसीपी लोहामंडी सर्किल दीक्षा सिंह ने बताया पीड़िता के बयान दर्ज हो गए हैं। मुकदमे में आरोप पत्र जल्द ही दाखिल किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।