राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता बलिदान; बचपन से थी सेना की वर्दी पहनने की तमन्ना, 9 पैरा के जाबांज थे
Agra Latest News In Hindi कैप्टन समेत सैन्य अधिकारी और दो सैन्यकर्मी बलिदान मेजर समेत दो सैन्यकर्मी घायल। छह महीने पहले गर्मियों की छुट्टियों में घर आए थे शुभम। परिवार को शुभम गुप्ता के बलिदान की सूचना शाम करीब पांच बजे उनकी यूनिट के द्वारा मिली। स्वजन ने मां पुष्पा गुप्ता को बेटे के बलिदान की सूचना कुछ देर बाद दी।
By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 06:56 AM (IST)
जागरण टीम, आगरा। जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार दोपहर से जारी आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में सेना के दाे कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदानइ हो गए। मेजर समेत दो जवान घायल हैं। बलिदान होने वालों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। वह जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) बसंत गुप्ता के सुपुत्र थे।
स्वजन को शाम करीब पांच बजे कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान होने की सूचना मिली। सेना और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कैप्टन शुभम गुप्ता के ताजगंज के प्रतीक एन्क्लेव स्थित उनके घर पहुंचे। शहर के गणमान्य, राजनीतिक और आम लोगों का बलिदानी के घर पर तांता लग गया।
सैन्य अधिकारियों ने दिया सर्वोच्च बलिदान
मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाना बने एक कच्चे मकान से महिलाओं व बच्चों को बचाते हुए सैन्य अधिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। घायल सैन्यकिर्मयों को उपचार के लिए ऊधमपुर में सेना के कमान अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ स्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।एक आतंकी के भी घायल होने की सूचना है। सुरक्षाबल ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। सेना ने बलिदान सैन्यकर्मियों की संख्या की अभी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि सेना अपने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Mathura Visit: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहलीबार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किए हैं यहां दर्शन
संदिग्ध देखे जाने की दी थी ग्रामीणाें ने सूचना
राजौरी से करीब 70 किलोमीटर दूर कालाकोट के गुलाबगढ़ के जंगल में ग्रामीणों ने संदिग्ध देखे जाने की सूचना सुरक्षाबल को दी थी। इसके बाद सुबह नौ बजे सुरक्षाबलों ने जंगल में बाजीमल क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ा। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल की टीम जंगल में बने एक कच्चे घर की तलाशी के लिए घुसी तो उसके निचले तल में पहले से छिपे आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मौके पर ही बलिदान हो गए कैप्टन
अभियान का नेतृत्व कर रहे सेना के कैप्टन मौके पर ही बलिदान हो गए। इस घर में कई महिलाएं और बच्चे भी थे, जिन्हें सुरक्षित निकालना प्राथमिकता थी। इसके बाद सेना ने आपरेशन में पैरा कमांडो भी उतारे। पैरा कमांडो के आतंकियों के करीब पहुंचते ही उन्होंने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। आपरेशन के दौरान पैरा कमांडो टीम का कैप्टन व हवलदार बलिदान हो गए। इस फायरिंग में पैरा कमांडो टीम के मेजर व दो अन्य जवान भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सेना के चापर से कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया। इनमें एक जवान बाद में बलिदान हो गया। वहीं, सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है, ताकि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भाग न सकें। एक अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी में दो विदेशी आतंकी फंसे हो सकते हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारी पूरे आपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।बक्करवालों को पीटने की सूचना पर गए थे सुरक्षाबल
अधिकारियों के अनुसार, तीन दिन पहले भी क्षेत्र में दो संदिग्ध देखे गए थे। इसके बाद सुरक्षाबल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात आतंकियों ने जंगल में रह रहे बक्करवाल समुदाय के लोगों को पीटा। उनकी सूचना के आधार पर सेना ने बुधवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया था।राजौरी-पुंछ में हुए बड़े आतंकी हमले व मुठभेड़
- अक्टूबर, 2021 : पुंछ के चमरेड व भाटाधुलियां में पांच दिन में दो हमलों में सेना के नौ जवान बलिदान।
- 11 अगस्त, 2022 : राजौरी के परगल में सैन्य शिविर में आतंकियों के हमले में पांच जवान बलिदान, दो आतंकी ढेर।
- 16 दिसंबर, 2022 : आतंकियों ने राजौरी के अल्फा गेट क्षेत्र में हमला कर दो स्थानीय लोगों की हत्या कर दी।
- एक जनवरी, 2023 : आतंकियों ने राजौरी के ढांगरी गांव में हमला कर सात हिंदुओं की हत्या की।
- 20 अप्रैल, 2023 : पुंछ के भाटाधुलियां क्षेत्र में सेना के वाहन पर हमला, पांच जवान बलिदान।
- पांच मई, 2023 : राजौरी के केसरी हिल में आतंकी हमले में सेना के पांच पैरा कमांडो बलिदान।
- सात अगस्त, 2023 : घुसपैठ के प्रयास में पुंछ में एक आतंकी मारा गया।
- 17 नवंबर, 2023 : राजौरी के गुलर बहरोट में सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।