Agra: मुसीबत में फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह, इस एलान पर दर्ज हुआ केस
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से की गई थी। पुलिस ने जूता फेंकने वाले को हिरासत में ले लिया था। विगत रविवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें होतम सिंह ने इनाम का एलान किया था। होतम सिंह के खिलाफ छह तारीख को तहरीर दी थी।
जागरण संवाददाता, आगरा। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होतम सिंह के विरुद्ध सदर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पिछले दिनों सदर थाना पर प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर डीएम आवास पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
सभा में फेंका गया था जूता
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य तीन मई को फतेहाबाद के सती माता मंदिर में सभा करने आए थे। सभा में उन पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता ने जूता फेंका था। गाड़ी पर काली स्याही फेंकने के साथ काले झंडे भी दिखाए थे।
इसके बाद होतम सिंह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। इसमें उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले का हाथ और जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ेंः बदायूं में झाड़ फूंक कराने आईं महिलाओं से हैवानियत; चादर बेचने वाले राहत मिस्त्री ने बनाई अश्लील वीडियो
ये भी पढ़ेंः पत्नी झगड़कर चली गई मायके, पति मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा नगर पंचायत, शामली में सामने आया अजब केस
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने स्वयं को खतरा बताते हुए छह मई को सदर थाने में तहरीर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।