CM Minor Irrigation Scheme: मध्यम व गहरी बोरिंग कराए किसान, 1.75 लाख रुपये का अनुदान, आनलाइन कर सकते हैं आवेदन
CM Minor Irrigation Scheme काले पाइप की लंबाई 150 मीटर पाइप की व्यास आठ इंच रहेगी। किसानों को मध्यम व गहरे बोरिंग के लिए jjmup.org पर पंजीयन आवश्यक। पात्रता की जांच परख के बाद आवेदन पर निर्णय लिया जाएगा।
By asif ansariEdited By: Tanu GuptaUpdated: Fri, 25 Nov 2022 12:32 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यम व गहरे नलकूप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता के दायरे में आने वाले किसानों को 1.75 लाख रुपये से लेकर 2.65 लाख रुपये तक अनुदान मिलेगा। दोनों याेजनाओं में विद्युतीकरण पर 68 हजार रुपये का अनुदान भी है। इसके साथ ही 150 मीटर लंबाई का काला पाइप बिछेगा इसके लिए भी 14 हजार रुपये का अनुदान है। ये दोनों योजनाओं में समान राशि है।
यह भी पढ़ेंः G-20 Summit 2023: जी-20 के लिए दुल्हन की तरह सजेगा आगरा, मेहमानाें के स्वागत में होगा मयूर नृत्य
क्या है अनुदान की प्रक्रिया
सहायक अभियंता लघु सिंचाई मंगल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना में 31 मीटर से लेकर 60 मीटर गहराई तक बोरिंग होगी, जो लगभग 100 फुट से 200 फीट तक गहरा रहेगा। उन्होंने बताया कि पाइप का व्यास आठ इंच रहेगा। गहरे नलकूप में 60 मीटर से 90 मीटर तक की बोरिंग होगी। ये लगभग 200 फीट है। किसानों को मध्यम व गहरे बोरिंग के लिए jjmup.org पर पंजीयन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नलकूपों का ऊर्जीकरण पीएम कुसुम याेजना सोलर पंपसेट से कराने पर प्राथमिकता दी जाएगी। सोलर पंपसेट की लागत 2.73 लाख रुपये है, जिस पर अधिकतम अनुदान 1.64 लाख रुपये है। कृषक अंश 1.09 लाख रुपये है, जबकि गहरे नलकूप के सोलर पंपसेट की कुल लागत 2.73 लाख रुपये है जिसमें अधिकतम अनुदान 1.764 लाख रुपये है किसानों काे 1.09 लाख रुपये खुद वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान वेबसाइट पर पंजीयन कराए। पात्रता की जांच परख के बाद आवेदन पर निर्णय लिया जाएगा।यह भी पढ़ेंः Fake Medicines: आगरा से 11 राज्याें को नकली दवाओं की सप्लाई, दवा खरीदते समय बरतें ये सावधानी
लक्ष्य
मध्यम नलकूप-35गहरे नलकूप-40
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन ब्लाकों के किसान करे आवेदन
खेरागढ़, जगनेर, पिनाहट व जैतपुर कला