CM Yogi Aditya Nath आज आगरा में, देंगे 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, देखें विकास कार्याें की सूची
CM Yogi Aditya Nath मुख्यमंत्री सोमवार को तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन में लेंगे भाग। तीसरे पहर तीन बजे पहुंचेंगे आगरा रविवार रात तक चली तैयारियां। वीआइपी रोड की हो चुकी कायाकल्प। कमलानगर मेन मार्केट का होगा सौंदर्यीकरण।
By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Mon, 28 Nov 2022 09:07 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 487.67 करोड़ रुपये (कुल 88 परियोजनाएं) की योजनाओं की सौगात देंगे। तारघर मैदान में वह 267.93 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 219.74 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन सम्मेलन में तीसरे पहर तीन बजे पहुंचेंगे। सम्मेलन के बाद सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम पांच बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रविवार को तैयारियां चलती रहीं। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने वीआइपी रोड का हुलिया बदल दिया है।
ये भी पढ़ेंः सोमवार को सीएम होंगे शहर में, आगरा के इन रास्तों पर संभलकर निकलें, रहेगा रूट डायवर्ट
तीन घंटे में बना दी रोड
खेरिया एयरपोर्ट से तारघर मैदान होते हुए सर्किट हाउस की रोड कई जगहों पर खराब है। डिवाइडर की रंगाई-पुताई भी छह माह से नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने तीन घंटे में नई रोड बना दी। निगम प्रशासन ने 200 सफाई कर्मचारियों को लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया। 50 खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और 65 तिरंगी लाइट कोबदला गया। साइनेज लगाए गए।
इन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण
- आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 156.67 करोड़ रुपये से जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई गई है। इससे ताजगंज को 24 घंटे जलापूर्ति हो सकेगी। पाइप लाइन में सेंसर लगे हुए हैं। घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए गए हैं।- जीवनी मंडी में 5.83 करोड़ रुपये से 100 शैया के आश्रय गृह का निर्माण।
- नेशनल हाईवे-19 से भावना एस्टेट होते हुए आनंदा टावर तक 5.83 करोड़ रुपये से रोड का निर्माण।- किरावली में साढ़े सात करोड़ रुपये से अग्निशमन केंद्र का निर्माण।- कौरई में 1.70 करोड़ रुपये से छात्रावास का निर्माण।- 1.37 करोड़ रुपये से बाह में हास्टल का निर्माण।- 4.22 करोड़ रुपये से फतेहपुरसीकरी मंडी मिर्जा खां होते हुए नगला धीरू औलेंडा रोड का चौड़ीकरण।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास
- 9.93 करोड़ रुपये से कमला नगर मुख्य बाजार का सुंदरीकरण।- 6.34 करोड़ रुपये से इरादतनगर-छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता रोड का निर्माण।- 4.49 करोड़ रुपये से फतेहाबाद में बरीपुरा सिकरारा रोड का निर्माण।- 7.67 करोड़ रुपये से बिसरना मिलिक होते हुए बिल्हनी तक रोड का निर्माण।- 11.37 करोड़ रुपये से बसैया से मिढ़ाकर तक रोड का निर्माण - 9.75 करोड़ रुपये धमोटा रोड का निर्माण।- 9 करोड़ रुपये से डौकी मंडी से कोलारा खुर्द तक रोड का निर्माण।