Move to Jagran APP

Weather Update: शीतलहर की चपेट में आगरा, बढ़ी गलन और तापमान में गिरावट, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी

Agra Weather Update News Today जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बचाव को जारी की एडवाइजरी। आगामी दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान और गिर सकता है। मौसम विज्ञानी दानिश ने बताया कि बुधवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा लेकिन गुरुवार से इसमें गिरावट देखने को मिलेगी। इससे गलन और बढ़ेगी। सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।

By Nirlosh KumarEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 07:36 AM (IST)
Hero Image
शीतलहर के चलने से ठंड बढ़ रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा। पहाड़ों पर हुई बर्फवारी के बाद चल रही शीत लहर ने शहर में गलन बढ़ा दी है। न्यूनतम तापमान गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी।

शीत लहर चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शीत लहर से बचाव को एडवाइजरी जारी की है।

ठंडी हवाओं ने किया परेशान

ताजनगरी में मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। धूप निकलने के बाद धुंध जरूर छंटी, लेकिन ठंडी हवा चलती रही। ठंडी हवा चलने से लोग परेशान रहे। 

ये भी पढ़ेंः Premanand ji Maharaj: भक्तों को नहीं मिल पाएंगे संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन, आश्रम ने बताई बड़ी वजह

शीत लहर से बचाव को यह करें

  • सर्दियों में गर्म ऊनी कपड़े पहनें।
  • आपातकालीन आपूर्ति भोजन, पानी, ईंधन, बैटरी चार्जर व साधारण दवा रखें।
  • नाक बहने या बंद होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। मुंह व नाक ढककर रखें।
  • उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें।
  • विटामिन सी से भरपूर फल व सब्जियों, गर्म तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • पड़ोस में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का हाल-चाल पूछते रहें।
  • रूम हीटर का प्रयोग करते समय वेंटीलेशन का प्रबंध रखें।
  • कमरों को गर्म करने के लिए कोयले का प्रयोग नहीं करें।
  • फसल व मवेशियों को बचाने को उचित उपाय करें।

संतोषजनक रही वायु गुणवत्ता

शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 66 दर्ज किया गया, जो सोमवार के 102 से कम था। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम, रोहता और शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। वायु गुणवत्ता में सुधार निरंतर हवा चलने से हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।