कंपनी ने दीवाली पर तोहफे में बांटी थी मिठाई, डिब्बा खोलकर देखा तो चौंक गए कर्मचारी, मैनेजर बोला- भगवान का शुक्र है!
आगरा में शांति मांगलिक हॉस्पिटल के कर्मचारियों को दीपावली पर मंगाई गई मिठाई में फंगस लगा हुआ था। 375 किग्रा मिठाई में से 55 डिब्बे डोडा बर्फी खराब थे। कर्मचारियों की शिकायत पर मिठाई वापस ली गई। खाद्य विभाग की टीम जांच करेगी। मिठाई विक्रेता ने बदलने का आश्वासन दिया है। वहीं मैनेजर ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई बीमार नहीं पड़ा।
जागरण संवाददाता, आगरा। दीपावली के मौके पर कर्मचारियों के लिए मंगाई गई मिठाई से बदबू आ रही थी। कर्मचारी और उनके परिजन जैसे ही घर में घर में मिठाई का डिब्बा खोला तो उनके होश उड़ गए। डोडा बर्फी में फंगस लगा हुआ था। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से की जिस पर अधिकारियों ने तत्काल मिठाई ना खाने का अनुरोध किया। सभी कर्मचारियों से मिठाई वापस मंगा ली गई है। शुक्रवार को मिठाई से संबंधित फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह है पूरा मामला
फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल, शिक्षा केंद्र और नर्सिंग कॉलेज हैं। शिक्षा केंद्र बमरौली कटारा में संचालित है। शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा लंबे समय से मोर मुकुट मिष्ठान भंडार कमला नगर से दीपावली के मौके पर मिठाई की खरीद की जा रही थी। तीनों संस्थानों में कुल 425 कर्मचारी हैं। 28 अक्टूबर को शांति मांगलिक द्वारा 55 डिब्बे डोडा बर्फी के मिष्ठान भंडार से मंगाए गए। 29 अक्टूबर मिली मिठाई का वितरण शिक्षा केंद्र के स्टाफ को कर दिया गया।
कुछ ही देर बाद जब कर्मचारियों ने घर जाकर डिब्बे को खोला तो डोडा बर्फी से बदबू आ रही थी। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। अधिकारियों ने डिब्बे वापसी के लिए कहा।
एक के बाद एक आने लगी शिकायत
375 किग्रा मिठाई 30 अक्टूबर को मंगाई गई। शाम करीब 4:00 बजे मांगलिक ग्रुप के अधिकारियों द्वारा इसका वितरण डॉक्टर पूरे स्टाफ सहित अन्य को किया गया। डोडा बर्फी के आधा किग्रा डिब्बे के अलावा एक अन्य मिठाई थी।
कर्मचारी डिब्बा लेकर अपने घर पहुंचे। परिजनों ने मिठाई के डिब्बों को खोला तो उनमें से बदबू आ रही थी। एक के बाद एक उच्च अधिकारियों पर मिठाई के खराब होने की शिकायत आने लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।शुक्र है कोई बीमार नहीं पड़ा: मैनेजर
शांति मांगलिक हॉस्पिटल के मैनेजर घमंडी सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों से मिठाई मंगा ली गई है जो कर्मचारी इसकी वापसी नहीं कर सके आज वह वापसी करेंगे। उन्होंने कहा भगवान का शुक्र है कि मिठाई खाने से कोई भी कर्मचारी बीमार नहीं पड़ा है, लेकिन इससे संस्थान को गहरा धक्का पहुंचा है।शांति मांगलिक हॉस्पिटल को लंबे समय से मिठाई दी जा रही है। 27 अक्टूबर को डिलीवरी दी गई थी। बॉक्स पर भी लिखा है, तीन दिन में कंज्यूम कर लिया जाए। 31 तारीख को उनके यहां से शिकायत आई थी। इसके बाद मिठाई के बदले दूसरी मिठाई देने के लिए भी कहा गया। अभी तक पूरी मिठाई का कोई पैसा भी नहीं लिया गया है।
पवन गुप्ता, श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, कमला नगर