Agra News: मारपीट कर नाले में फेंके गए कंपाउंडर की मौत, ई-रिक्शा से शव घर छोड़ भागा चालक
आगरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोहल्ला के रहने वाले कंपाउंडर करन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि शाहगंज के बारह बीघा इलाके में कुछ युवकों ने करन को बुरी तरह पीटा और फिर नाले में फेंक दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा। सदर के सोहल्ला से रविवार शाम से गायब कंपाउंडर करन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में म़ृत्यु हो गई। स्वजन का आरोप है कि शाहगंज के बारह बीघा इलाके में कुछ युवकों ने मारपीट करके करन को नाले में फेंक दिया था। वहां मौजूद कुछ युवकों ने करन को बाहर निकाला था। करन ने पास में लगे नल से कपड़ों पर लगी गंदगी साफ की, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
करन सिंह ने रविवार शाम को सराय ख्वाजा चौकी पर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी। जिसके बाद से वह गायब था। सोमवार सुबह 7:45 बजे एक ई-रिक्शा चालक करन का शव घर पर छोड़कर चला गया। स्वजन ने करन की हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया।
गांव नगला प्यारे, सोहल्ला के करन सिंह कंपाउंडर थे। स्वजन ने बताया कि रविवार दोपहर वह घर से निकले थे। बारह बीघा शाहगंज इलाके में शराब ठेके के पास दो युवकों ने करन सिंह से मारपीट करके उन्हें वहां बने नाले में फेंक दिया। मौके पर मौजूद कुछ युवक करन को नाले से बाहर निकालने के बाद उन्हें पास लगे नल पर लेकर गए।
इसे भी पढ़ें-अवकाश के चार दिनों में रामलला के 'आंगन' में उमड़ा जन ज्वार, सुरक्षाकर्मियों को छूटा पसीना
वहां पर करन ने चेहरे और कपड़ों पर लगी गंदगी को धोया। युवकों द्वारा इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया, जिसमें वह मारपीट करके नाले में फेंकने की बात कह रहे हैं।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जागरण
स्वजन ने बताया कि करन सिंह ने पुलिस चौकी पर शिकायत की थी। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। पुलिस का कहना है कि करन चौकी पर शिकायत करने आए थे, तहरीर लिखकर लाने की कहकर चले गए। जिसके बाद नहीं आए।जांच की जा रही है। इसे भी पढ़ें-दुनिया में सनातनी आभा फैलाने को जूना अखाड़े का नगर प्रवेश, संगम नगरी में हुआ जोरदार स्वागत; तस्वीरेंबसों का चालान करने पर पेठा दुकानदार का हंगामादुकान के बाहर खड़ी पर्यटकों की बस का पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर पेठा दुकानदार ने हंगामा कर दिया। ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में ताज कंवेशन के पीछे बालू गंज के बंटी खान किराए पर पेठे की दुकान संचालित करते हैं। बंटी का आरोप है रविवार काे पर्यटकों से भरी बस उनकी दुकान पर रुकी थी। पुलिस कर्मी चालान करने लगे। इसके बाद दुकानदार ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। दुकान का शटर गिराकर ताला जड़ दिया और वीडियो बनाकर पुलिस पर अारोप लगाने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने कुछ दिन पुराने सीसीटीवी प्रसारित कर कर्मचारियों से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है।पुलिस दुकानदार द्वारा लपका गिरी करने और कार्रवाई पर पुलिस पर दबाव बनाने के प्रयास की बात कह रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।स्वजन ने बताया कि करन सिंह ने पुलिस चौकी पर शिकायत की थी। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। पुलिस का कहना है कि करन चौकी पर शिकायत करने आए थे, तहरीर लिखकर लाने की कहकर चले गए। जिसके बाद नहीं आए।जांच की जा रही है। इसे भी पढ़ें-दुनिया में सनातनी आभा फैलाने को जूना अखाड़े का नगर प्रवेश, संगम नगरी में हुआ जोरदार स्वागत; तस्वीरेंबसों का चालान करने पर पेठा दुकानदार का हंगामादुकान के बाहर खड़ी पर्यटकों की बस का पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर पेठा दुकानदार ने हंगामा कर दिया। ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में ताज कंवेशन के पीछे बालू गंज के बंटी खान किराए पर पेठे की दुकान संचालित करते हैं। बंटी का आरोप है रविवार काे पर्यटकों से भरी बस उनकी दुकान पर रुकी थी। पुलिस कर्मी चालान करने लगे। इसके बाद दुकानदार ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। दुकान का शटर गिराकर ताला जड़ दिया और वीडियो बनाकर पुलिस पर अारोप लगाने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने कुछ दिन पुराने सीसीटीवी प्रसारित कर कर्मचारियों से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है।पुलिस दुकानदार द्वारा लपका गिरी करने और कार्रवाई पर पुलिस पर दबाव बनाने के प्रयास की बात कह रही है।