Agra Metro Rail Project: ताज पूर्वी गेट स्टेशन के छठवे पिलर का निर्माण शुरू, जानिए अब तक कितना हो चुका है काम
Agra Metro Rail Project अब तक 220 से अधिक पाईलों का हो चुका है निर्माण। छह रिग मशीनों से तीन स्टेशनों में हो रही हो खुदाई। शहर में मेट्रो ट्रेन 30 किलोमीटर लंबा होगा। साढ़े 22 किलोमीटर एलिवेटेड और साढ़े 7 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक होगा।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:30 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो के तीन स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। ताज पूर्वी गेट स्टेशन के 6वे पिलर का निर्माण शुरू हो गया है। यह कार्य 5 से 7 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। वही पीएसी ग्राउंड में मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण तेजी से चल रहा है । बाउंड्री वॉल बनकर तैयार हो गई है।
शहर में मेट्रो ट्रेन 30 किलोमीटर लंबा होगा। साढ़े 22 किलोमीटर एलिवेटेड और साढ़े 7 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। दिसंबर 2023 तक ताज पूर्वी गेट स्टेशन से लेकर जामा मस्जिद तक मेट्रो का संचालन शुरू होगा। यह 6 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है । इसमें ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन शामिल हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम छह रिग मशीनों से खुदाई कर रही है। कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों स्टेशनों में अब तक 220 से अधिक पाईलों का निर्माण हो चुका है। 6 किलोमीटर के दायरे में कुल 688 पाईलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएसी ग्राउंड मैं मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण चल रहा है ।जल्द ही कमिश्नरी की 1 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।