Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra Metro: आगरा मेट्रो के तीसरे पिलर का निर्माण अंतिम चरण में, डेढ़ सौ से अधिक बने हैं पाइल्स

फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का तेजी से चल रहा है कार्य। पीएसी ग्राउंड में बन रहा है मेट्रो का पहला डिपो। फिलहाल चार रिग मशीनों से स्टेशनों की खुदाई चल रही है। सप्ताह भर के भीतर पांचवीं रिग मशीन का प्रयोग शुरू हो जाएगा।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 09:57 AM (IST)
Hero Image
आगररा मेट्रो के तीसरे पिलर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो के तीन स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। टीडीआई मॉल के ठीक सामने पूर्वी गेट स्टेशन के तीसरे पिलर का कार्य अंतिम चरण में है। वही तीन स्टेशनों पर अब तक 150 से अधिक पाईलों का निर्माण हो चुका है। फिलहाल चार रिग मशीनों से स्टेशनों की खुदाई चल रही है। सप्ताह भर के भीतर पांचवीं रिग मशीन का प्रयोग शुरू हो जाएगा।

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए मेट्रो का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 8379 करोड़ रुपए से 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है। मेट्रो के पहले स्टेशन का निर्माण टीडीआई मॉल के ठीक सामने किया जा रहा है। इसका नाम ताज पूर्वी गेट स्टेशन है। होटल क्रिस्टल सरोवर के पास मेट्रो के दूसरे बसई स्टेशन और होटल आईटीसी मुगल के समीप मेट्रो के तीसरे फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण चल रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीएसी ग्राउंड में मेट्रो डिपो का तेजी से निर्माण चल रहा है । यह 112 करोड़ की लागत से बन रहा है।

समय के साथ पैसे की भी होगी बचत

मेट्रो का पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर लंबा होगा। अभी इस दूरी को तय करने में 40 मिनट से अधिक का समय लगता है जबकि मेट्रो से सफर महज 28 मिनट में पूरा हो जाएगा। वही मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर कालिंदी विहार तक है। इसकी कुल लंबाई 16 किलोमीटर होगी। इस दूरी को तय करने में 45 मिनट से अधिक का समय लगता है, जबकि मेट्रो से यह दूरी 32 मिनट में तय हो सकेगी। साथ ही पैसे की भी बचत होगी।

एक मार्च को प्रबंध निदेशक करेंगे मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार के सॉक्स एक मार्च को आगरा आ रहे हैं। फतेहाबाद रोड स्टेशन पर चल रहे मेट्रो के तीन स्टेशनों के निर्माण का निरीक्षण करेंगे। फिर विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे।