Move to Jagran APP

E Sanjeevani Hub: घर बैठे ई संजीवनी हब से ले सकते हैं एसएन के डाक्टरों से परामर्श, ये है आसान तरीका

E Sanjeevani Hub मोबाइल पर ई संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड कर ले सकते हैं निश्शुल्क परामर्श। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक दिया जाता है परामर्श 15 हजार ने लिया लाभ। अभी 70 से 80 मरीज ही परामर्श ले रहे हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2022 01:25 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल पर ई संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड कर ले सकते हैं निश्शुल्क परामर्श।
आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज में ई संजीवनी हब से आनलाइन परामर्श की निश्शुल्क सुविधा दी जा रही है। 15 हजार से अधिक मरीज सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इस सुविधा से घर बैठे एसएन के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं।

ई संजीवनी हब प्रभारी डा.कामना सिंह ने बताया कि एसएन में ई संजीवनी हब के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक आनलाइन परामर्श दे रहे हैं। यहां चार सिस्टम लगाए गए हैं, दो दो घंटे के लिए चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मोबाइल पर ई संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड कर मरीज पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है, मरीज का ब्योरा, उम्र और पता। इसके बाद विकल्प में आगरा चुनकर एसएन के डाक्टरों से परामर्श लिया जा सकता है। मरीज फोन पर अपनी समस्या बता सकते हैं, वीडियो काल भी कर सकते हैं। अभी 70 से 80 मरीज ही परामर्श ले रहे हैं। जबकि एसएन की ओपीडी में 2000 से अधिक मरीज परामर्श लेने पहुंचते हैं। इस सुविधा से मरीजों को ओपीडी तक नहीं आना होगा, घर से ही परामर्श ले सकते हैं।

चर्म रोग के साथ बेचैनी, घबराहट के साथ आंखों में जलन और दर्द

गर्मी और उमस से एसएन, जिला अस्पताल में बेचैनी घबराहट के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं, आंखों में धूलकण जाने से जलन और दर्द की समस्या के साथ ओपीडी में मरीज पहुंच रहे हैं। एसएन के नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डा. हिमांशु यादव ने बताया कि आंख में धूलकण जाने पर उन्हें रगड़े नहीं, साफ पानी से आंख साफ कर लें। इसके साथ ही चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।