Move to Jagran APP

Firozabad में सिपाही ने मैस के खाने पर उठाए थे सवाल, पढ़िए पंद्रह दिन बाद जांच का क्या है हाल

Firozabad News फिरोजाबाद में आरक्षी ने थाली में खाना लेकर हाईवे पर किया था हंगामा। खाने की थाली लेकर बनाया था वीडियो। अवकाश से लौटे आरक्षी बयान दर्ज करवाने के बाद ड्यूूटी पर रवाना। अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है।

By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 04:54 PM (IST)
Hero Image
Firozabad News: सिपाही ने मैस के खाने पर उठाए थे सवाल, फाइल फोटो सिपाही की।
आगरा, जागरण टीम। यूपी के फिरोजाबाद पुलिस लाइन मैस के खाने की गुणवत्ता को लेकर एक पखवाड़ा पहले सिपाही द्वारा उठाए गए सवाल की जांच अब तक दो-दो सीओ पूरी नहीं कर सके हैं। वहीं हंगामा करने के बाद अवकाश पर गए सिपाही के वापस लौटने पर बयान दर्ज किए गए। इसके बाद शुक्रवार को वह सम्मन तामील कराने के लिए सीतापुर रवाना हो गया।

खाने की गुणवत्ता पर उठाए थे आरक्षी ने सवाल

एसएसपी कार्यालय के समन सेल में तैनात आरक्षी मनोज कुमार ने एक पखवाड़ा पहले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा किया था। थाली में खाना लेकर उन्होंने न्यायालय के गेट के पास हंगामा किया था। उनके द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई थी।

एसएसपी ने सीओ को सौंपी थी जांच

एसएसपी आशीष तिवारी ने मैस के खाने की गुणवत्ता की जांच सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव और आरक्षी द्वारा हंगामा करने के अन्य बिंदुओं की जांच सीओ सदर हीरा लाल कन्नौजिया को सौंपी थी। घटना के अगले दिन आरक्षी 15 दिन के अवकाश पर अपने गांव चला गया था।

बयान दर्ज कराने के बाद आरक्षी ड्यूटी पर गया

उसके बयान दर्ज न हो पाने के कारण जांच अटकी थी। गुरुवार को उनके ड्यूटी पर लौटने के बाद जांच अधिकारी सीओ सदर हीरा लाल कन्नौजिया ने आरक्षी के बयान लिए। वहीं जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। मैस के खाने की गुणवत्ता की जांच कर रहे सीओ सिटी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच जारी है। वह एसएसपी को जल्द रिपोर्ट सौपेंगे।

ये भी पढ़ें... Maharashtrian Food In Agra: घर में ही बनाइये कोशंबीर रायता के साथ मसाला भात, ये है रेसिपी

Firozabad News: मैस के खाने की थाली लेकर हाईवे पर पहुंचा सिपाही, रो-रोकर दिखाईं रोटियां 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।