सीएसएफ एकादश ने सुखजीवन एकादश को दो रन से हराया
फर्स्ट हाट वेदर वूमेंस क्रिकेट चैंपियनशिप की हुई शुरुआत आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से आफरीन को मिला प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार
By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 06:43 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आफ आगरा व मान्या क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित फर्स्ट हाट वेदर वूमेंस क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार को हुई। मान्या क्रिकेट एकेडमी में हुए रोमांचक मुकाबले में सीएसएफ एकादश ने सुखजीवन एकादश को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया।
सीएसएफ एकादश की टीम 37.2 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान तनु काला ने 61, शानवी ने 22 और आफरीन ने 16 रन बनाए। सुखजीवन एकादश की ऋतु शर्मा ने चार, सपना, अंशिका चौधरी ने दो-दो और सिमरन व अंजलि सिंह ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुखजीवन एकादश की टीम 39.2 ओवर में महज 140 रन पर आलआउट हो गई। कात्यायनी ने 41, प्रिंसी चौधरी ने 28, अंशिका चौधरी ने 14 रनों की साहसिक पारी खेली। सीएसएफ एकादश की संपदा ने तीन, आफरीन व देवयानी ने दो-दो विकेट लिए। आफरीन को आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार डा. बीपी सिंह ने प्रदान किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रूबीना ने किया। मनोज कुशवाहा, दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, सोमेश, जयवीर सिंह मौजूद रहे। अंपायरिग दीपाली सिंह व प्रेमलता यादव ने की। गुरुवार को रायल हेयसन व सीएसएफ एकादश के बीच मैच होगा। थ्राइव ने मान्या को 100 रनों से हराया आगरा, जागरण संवाददाता। थ्राइव क्रिकेट एकेडमी में अंडर-12 के क्रिकेट मैच में थ्राइव क्रिकेट एकेडमी ने मान्या क्रिकेट एकेडमी को 100 रनों से हराया। थ्राइव ने निर्धारित 40 ओवर में 195 रन बनाए। युवराज ने 66, व्योम ने 26 रन बनाए। मान्या के कुणाल ने तीन व सागर ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मान्या की टीम 95 रन ही बना सकी। निश्चय ने 28, शिवम ने 22 रन बनाए। थ्राइव के शिवम ने पांच व देवांश ने तीन विकेट लिए। शिवम को मैन आफ द मैच चुना गया। ढिल्लन एकेडमी सेमीफाइनल में आगरा, जागरण संवाददाता। दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को हुए अंडर-14 के मैच में जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी की ए टीम को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गोयनका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता आज
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार सुबह 10 बजे से होगा। सब-जूनियर बालक-बालिका, सीनियर महिला-पुरुष, मास्टर महिला-पुरुष व दिव्यांग खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन पंजा कुश्ती टीम में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जून में मथुरा में होने वाली प्रदेशीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संघ की महासचिव सत्येंद्रेश्वरी किरन ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की मूल प्रति व छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। बुधवार को खिलाड़ियों का वजन किया गया। 30 को होगा वुशू टीम का चयन आगरा, जागरण संवाददाता। सब-जूनियर वुशू स्टेट प्रतियोगिता मेरठ में 16 से 18 जून तक होगी। आगरा वुशू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आगरा की टीम का चयन 30 मई को आरके क्लब यूनिट-2 में किया जाएगा। खिलाड़ी आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।