Move to Jagran APP

दुबई से लेकर थाईलैंड तक फैला हुआ है सिम का साइबर जाल, जांच में जुटी तीन टीमें; दुबई जाएगी यूपी पुलिस

Agra News आगरा से दिल्ली और फिर दुबई-थाईलैंड तक सिम वाले साइबर जाल को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस दिल्ली के दो साइबर शातिरों के साथ दुबई में बैठे मास्टर माइंड के पासपोर्ट को रद्द कराने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करेगी इसके साथ मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए दुबई भी जाएगी।

By sumit kumar dwivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 11 Apr 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
दुबई से लेकर थाईलैंड तक फैला हुआ है सिम का साइबर जाल, जांच में जुटी तीन टीमें
संवाददाता जागरण. आगरा। आगरा से दिल्ली और फिर दुबई-थाईलैंड तक सिम वाले साइबर जाल को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस दिल्ली के दो साइबर शातिरों के साथ दुबई में बैठे मास्टर माइंड के पासपोर्ट को रद्द कराने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करेगी, इसके साथ मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए दुबई भी जाएगी। इस सिंडिकेट के तार कहां-कहां जुड़े हैं। इसे पता लगाने के लिए साइबर पुलिस के विशेषज्ञ लगाए गए हैं।

किरावली पुलिस और साइबर पुलिस ने सोमवार को फर्जी तरीके सिम एक्टिवेट करा ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा था। जिसमें 10 आरोपित जेल भेजे गए थे। मामले की जांच बारीकी से करने के लिए तीन साइबर पुलिस की टीम गठित की गई हैं। जो सिम खरीदने से लेकर भेजने तक के नेटवर्क का पता करेगी। पुलिस ने जब्त किए गए 420 सिम, बैंक पासबुक की जांच भी शुरू कर दी है। जिससे डिस्ट्रीब्यूटर, सिम देने वाले विक्रेता और सिम जिसके नाम पंजीकृत है। इसके साथ बैंक खाता जिस फर्म के नाम है, उसमें जिस आइडी का प्रयोग हुआ वह फर्जी तो नहीं।

इस पूरे प्रकरण शामिल सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाजार और हाईवे पर कैनोपी लगा सिम बेचने वालाें से भी पूछताछ होगी। फिलहाल पुलिस दिल्ली के जाफराबाद के रहने वाले युसुफ और हफीज के साथ दुबई में बैठे शानू के पासपोर्ट को रद्द करा रही है। जिसके लिए विदेश मंत्रालय से बातचीत जारी है।

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया शानू, युसुफ और हफीज के पासपोर्ट को रद्द कराया जा रहा है। इन तीनों का विदेश से भारत आना जाना लगा रहता था। विदेश मंत्रालय के माध्यम से रद्द कराया जा रहा है। साइबर टीम बैंक पासबुक और सिम के माध्यम से इसमें शामिल अन्य लोगों तक पहुंचेगी। दुबई और थाईलैंड में मास्टरमाइंड तक भी पहुंचने का प्रयास रहेगा। जांच में साइबर विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। जिससे छोटी से छोटी कड़ी को जोड़ा जा सके।

इसे भी पढ़ें: हेमा मालिनी-डिंपल यादव, SP सिंह बघेल समेत इन प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।