Move to Jagran APP

Electricity Bill अगर एक हफ्ते में नहीं किया जमा तो अंधेरे में डूब जाएगा पूरा गाव, सांसद- विधायक किसी की नहीं चलेगी सिफारिश

Electricity Bill Recovery गुरुवार को काट दी गई थी एक दर्जन गांवों की बिजली। लाइट जुड़वाने के लिए सांसद विधायक और संगठन के तमाम नेताओं में प्रयास किए। किसी के भी कहने पर नहीं जोड़ी गई गांव की लाइट।

By vidhyaram narwarEdited By: Tanu GuptaUpdated: Sun, 25 Sep 2022 01:21 PM (IST)
Hero Image
आगरा के एक एक गांव पर है एक करोड़ तक बिजली बिल का बकाया।
आगरा, विद्याराम नरवार। दक्षिणांचल के उपभोक्ता ध्यान दें एक सप्ताह में अगर बकाया बिल जमा नहीं किया तो बिजली काट दी जाएगी। कई बार बिल जमा करने का मौका दिया गया है । बावजूद इसके बिल जमा नहीं किए गए हैं। एक-एक गांव पर एक करोड़ से दो करोड़ का बकाया है। ऐसे गांव ने अगर बिल जमा नहीं किए तो फिर से पूरे गांव की बिजली काट दी जाएगी।

गुरुवार को एक दर्जन गांवों की बिजली काट दी गई थी । लाइट जुड़वाने के लिए सांसद विधायक और संगठन के तमाम नेताओं में प्रयास किए थे। लेकिन किसी के कहने पर गांव की लाइट नहीं जोड़ी जोड़ी गई थी। जिसके कारण लोग दैनिक जरूरतों के लिए परेशान रहे थे। पशुओं से लेकर खुद के लिए पेयजल संकट खड़ा हो गया था। 3 दिन तक गांव की गांव की लाइट बंद होने के कारण लोग व्याकुल होते थे। रात को सो भी नहीं पाते थे। मच्छरों ने ग्रामीणों की हालत खराब कर दी थी । ग्रामीणों ने सांसद विधायकों पर लाइट जुड़वाने के लिए काफी दबाव बनाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली पहली बार नेता लाइट जुड़वाने में असफल साबित हुए। लाइट काटे जाने के कारण कई सब स्टेशनों पर ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया । बावजूद इसके लाइट जोड़ी नहीं गई।

बैठक में हुआ फैसला

दक्षिणांचल के अधिकारियों ने विधायकों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया है कि 1 सप्ताह के अंदर बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो फिर से लाइट काट दी जाएगी। यह कहने के साथ ही रविवार को जिन गांव की लाइट काटी गई थी, उनकी जोड़ दी गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।