वैज्ञानिक के शव को अंतिम संस्कार का इंतजार; विदेश में बेटा और पत्नी ने किया किनारा, अब मुम्बई से आकर भांजा करेगा क्रियाकर्म
अपनाें केे इंतजार में दो दिन से रखा भू-विज्ञानी का शव। मित्र ने बताया कि अवसाद का शिकार होने के कारण घर में खुद काे कैद कर लिया था। ऐसे में दो दिन से शव अपनों के इंतजार में रखा हुआ है। मंगलवार को उनकी बहन और भांजा मुम्बई से आगरा पहुंच रहे हैं। इनकी मौजूदगी में अंतिम संस्कार होगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। साकेत रोड स्थित एक घर से रविवार को बरामद हुए भू-विज्ञानी के शव का देर रात पंचनामा उनके मित्र की मौजूदगी में भरा गया। उनसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देकर वह वापस मध्य प्रदेश चले गए।
पुलिस ने बरामद किया था एक फोन
शाहगंज के साकेत रोड में ऋषि मार्ग के मकान नंबर 85 के रहने वाले भू-विज्ञानी राजीव माथुर का शव रविवार को घर से पुलिस ने बरामद किया था। शव के पास से एक बंद फोन मिला था, जिसे चार्ज कर पुलिस को उनके एक मित्र का नंबर मिला। नंबर था मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले म्यूचुअल फंड कंसल्टेंट प्रवीन जैन का। इनसे वह इनवेस्टमेंट के लिए बातचीत किया करते थे।
पुलिस ने बताया राजीव के मित्र प्रवीन जैन रविवार देर रात आगरा पहुंचे उनकी मौजूदगी मेें ही पंचनामा भरा गया। इस दाैरान प्रवीन ने पुलिस को बताया पत्नी कामना के साथ वह कनाडा में नौकरी करते थे। राजीव कुछ मूडी थे। पत्नी से सही तालमेल नहीं होने कारण अलगाव हुआ और 25 साल पहले वह भारत आ गए।
ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: होटल में बंधक बना कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, रात भर की जबरदस्ती फिर दोस्तों को सौंपा, दहशत में लड़की
पत्नी बेटा अनुराग के साथ अमेरिका में रहने लगी। बताया परिवार में दो बहनें हैं, एक बहन वर्तमान में दुबई और दूसरी रीता बड़ोदा से मुम्बई में रहने लगी हैं। किसी तरह रीता का नंबर मिला तो उन्हें सूचना दी गई। बहन रीता की पुलिस से बात हुई की वह अपने बेटे को लेकर मंगलवार को आगरा आ जाएंगी। जिसके बाद पोस्टमार्टम हो सकेगा। भांजा अंतिम संस्कार करेगा। उनकी बहन की आने की बात सुन प्रवीन तड़के ही भोपाल चले गए।
ये भी पढ़ेंः रामपुर तिराहा कांड: दुष्कर्म के दोनों दोषियों को आजीवन कारावास, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह के न्यायालय ने सुनाया निर्णय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।