YouTuber Sister Death Case: यूट्यूबर बहनों की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, 108 बार किसने किया था कॉल, पढ़ें पूरा मामला
Agra News Update मृत्यु से पहले यूट्यूबर सरिता और किरन ने भाई को किया था फाेन। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध 17 वर्षीय शिवानी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है। शिवानी की बरामदगी काे एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई हैं। उसके मिलने के बाद ही दोनों बहनों की मृत्यु का कारण पता सामने आ सकेगा।
संवाद सूत्र, जागरण-बरहन/आगरा। भाई छोटी नहीं मिल रही है, अब हम भी घर नहीं लौटेंगे। बरहन में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर गुरुवार शाम को यूट्यूबर सरिता और उनकी बहन किरन के शव मिले थे। पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
यूट्यूबर किरन और सरिता काे भाई राहुल ने समझाने का प्रयास किया था। कुछ देर बाद बहनों को दोबारा फोन किया तो रेलवे पुलिसकर्मी ने फोन उठाया। उसने किरन और सरिता के शव रेलवे लाइन पर मिलने की जानकारी दी।
सुबह दांतों के डाक्टर को दिखाने निकली थीं बहनें
गांव गोहिला की रहने वाली 17 वर्षीय शिवानी ने गुरुवार सुबह 10 बजे बड़ी बहनों किरन और सरिता को बताया कि उसके दांतों में दर्द हो रहा है। वह बरहन कस्बे दंत चिकित्सक के पास जाने को कहकर निकली थी। कई घंटे बाद शिवानी नहीं लौटी ताे किरन ने फोन किया। शिवानी ने बताया कि वह दुकान पर है। किरन ने वीडियो कॉल करने काे कहा तो उसका फोन बंद हो गया। काफी प्रयास के बाद फोन से संपर्क नहीं हुआ तो बहनों को चिंता हुई। दोनों उसे खोजने निकली पडीं।ये भी पढ़ेंः Banke Bihari: तपती धूप में लड्डू गोपाल को बचाते दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त, वृंदावन में दिख रहा आस्था का अटूट बंधन
शिवानी को तलाशने निकलीं थी दोनों बहनें
आरती के भाई राहुल ने बताया शाम करीब साढ़े छह बजे किरन और सरिता ने उसे फोन किया। कहा कि भाई शिवानी नहीं मिल रही है। वह भी घर नहीं लौटेंगी। इस पर उसने दोनों बहनों को समझाने का प्रयास किया। उसने बहनों को फोन करके कहा कि शिवानी का पता चल गया है, उसे मिल गई है। साथ लेकर आ रहा है। वह कस्बे में ही किसी दुकान पर बैठकर उसकी प्रतीक्षा करें।राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद दोबारा किरन काे फोन किया तो रेलवे पुलिसकर्मी ने उठाया। पुलिस ने दोनों के शव बरहन में छबीला के गांव के पास दिल्ली-हावडा रेलवे लाइन पर मिलने की जानकारी दी।परिवार और गांंव के लोग मौके पर दौड़ पड़े। शुक्रवार शाम दोनों बहनों के शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार किया गया।एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पिता महेश कुमार की तहरीर पर शिवानी के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।